गोरखपुर (ब्यूरो)।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद गोरखपुर रवि किशन शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव की उपस्थिति में योगाभ्यास हुआ। मुख्य अतिथि का स्वागत सीडीओ संजय कुमार मीना ने किया। विशिष्ट अतिथि का स्वागत क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ। मीनू सोनी ने किया।

नियमित करता हूं योग-सांसद

वहीं मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में योग की महत्ता को बताते हुए अंतराष्ट्रीय योग दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी, उन्होंने कहा की योग के माध्यम से हम अपने शरीर को स्वस्थ रख सकते हैं, उन्होंने इस बात को विशेष रूप से कहा कि हमें किसी न किसी रूप में योगिक क्रियाओं का अभ्यास अवश्य ही प्रतिदिन करना चाहिए। यदि हम यह भी ना कर सके तो हमें कम से कम पैदल ही चलना चाहिए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि 700 से ज्यादे फिल्मों में काम किया और एक्शन हीरो होने के नाते उनके शरीर में बहुत सारे फ्रैक्चर भी हुए। लेकिन एक्सरसाइज, योग, नियमित दिनचर्या आदि के करने से आज वह बिल्कुल फिट हैं।

पीएम मोदी ने दिया महत्वपूर्ण योगदान

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि मेयर डॉ। मंगलेश श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में बताया कि किस प्रकार हमारे देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने योग को अंतराष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने यह कहा की पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए प्रयास केकारण ही आज पूरे विश्व 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मना रहा है। कार्यक्रम में विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में गोरखपुर की पूर्व मेयर डॉ। सत्या पांडेय की भी गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना के साथ ही बड़ी संख्या में जनपद स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन द्वारा योग अभ्यास किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन डीएम कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी गोरखपुर डॉ। मीनू सोनी के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (आयुर्वेद) डॉ। अशोक कुमार गौतम द्वारा किया गया।