गोरखपुर (ब्यूरो)। साइकिलिस्ट के लिए शनिवार देर शाम नगर निगम टीम ने ट्रैक भी तैयार कर दिया। ओमनी जेल प्रेजेंट दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बाइकाथॉन साइकिलिंग इवेंट रेस नहीं बल्कि रैली है, जिसका मकसद एनवायर्नमेंट को पॉल्युशन फ्री बनाने के साथ ह्यूमन फिटनेस को बढ़ावा देना है। इसमें फस्र्ट, सेकेंड और थर्ड का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है। इवेंट में पार्टिसिपेट करने वाले सभी पार्टिसिपेंट्स को लकी ड्रॉ में शामिल होकर साइकिल के साथ अट्रैक्टिव किट जीतने का मौका मिलेगा।

सुबह 6.30 बजे होगा फ्लैग ऑफ

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज होने वाले इस मेगा इवेंट का फ्लैग ऑफ सुबह 6.30 बजे रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम से होगा। करीब 7 किमी की इस रैली में पुलिस सिक्योरिटी के साथ ट्रैफिक पुलिस, मेडिकल स्टाफ और एम्बुलेंस भी मौजूद रहेगी। इसके साथ ही चेक प्वाइंट्स पर लोगों के लिए पानी की व्यवस्था भी की गई है। रीजनल स्टेडियम से निकलकर यह रैली यूनिवर्सिटी चौराहा, छात्रसंघ चौराहा, दाउदपुर, फिराक गोरखपुरी चौराहा, बेतियाहाता, शास्त्री चौराहा, गोलघर, कालीमंदिर, पुलिस लाइंस देते हुए वापस रीजनल स्टेडियम में पहुंचकर खत्म होगी।

रैली के बाद मचेगा धमाल

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से ऑर्गनाइज इस रैली के कंप्लीट होने पर लोगों को एंटरटेन करने की भी भरपूर व्यवस्था की गई है। रैली के वापस लौटने के बाद जहां पार्टिसिपेंट्स अपना रिफ्रेशमेंट कूपन देकर रिफ्रेशमेंट किट हासिल कर सकेंगे। वहीं स्टेज पर रॉक परफॉर्मेंस के जरिए लोगों को फन और मस्ती करने का मौका भी मिलेगा। इसके बाद चीफ गेस्ट के हाथों लकी ड्रॉ निकाला जाएगा, जिसमें लोगों को कई अट्रैक्टिव प्राइज जीतने का मौका भी मिलेगा।

आज भी मिलेंगी किट

इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। जिन लोगों को किट्स मिल चुके हैं, वह अपने किट संग साइकिल लेकर टाइमली रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम पहुंचें, वहीं जिन लोगों ने अब तक किट्स नहीं हासिल किया है, वह रैली से पहले स्टेडियम में पहुंचकर अपना किट कूपन जमा करने के बाद किट हासिल कर सकते हैं। किट डिस्ट्रिब्यूशन के लिए स्टेडियम में एक स्टॉल लगाया जाएगा, जहां ऑनस्पॉट किट डिस्ट्रिब्यूट होगा। रैंपस स्कूल के बच्चों को शनिवार को जैसे ही किट मिली तो वे किट पहनकर चहक उठे।

हाईलाइट्स

इवेंट - बाइकॉथन - सीजन 15

प्लेस - रीजनल स्पोट्र्स स्टेडियम

फ्लैग ऑफ - 6.30 बजे सुबह