गोरखपुर (ब्यूरो)। 21 मार्च से शुरू होने वाली यह सुविधा अप्रैल, 2022 तक एनई रेलवे की 54 एक्सप्रेस ट्रेनों में मिलने लगेगी। लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस और गोरखपुर से बनकर चलने वाली गोरखधाम एक्सप्रेस में यह सुविधा 24 मार्च से स्टार्ट होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए 23 मार्च, 2020 से बेडरोल (लिनेन में आने वाले कंबल, चादर, तकिया और तौलिया आदि) मिलने बंद हो गए थे।

एक जून से शुरू हुई ट्रेन

लॉकडाउन के बाद एक जून 2020 से स्पेशल के रूप में ट्रेनों का संचालन तो शुरू हो गया, लेकिन बोर्ड ने कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए एसी बोगियों से बेडरोल और पर्दे को हटा लिए गए। अब हालात नॉर्मल हो रहे हैं, ऐसे में सभी ट्रेनें चलने लगी हैं। ट्रेनों में एसी कोच भी बढऩे लगे हैं। स्लीपर की जगह एसी थर्ड कोच लगने लगे हैं। यात्रियों की मांग भी बढ़ गई है। ऐसे में बेडरोल की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। एनई रेलवे में जैसे-जैसे बेडरोल की उपलब्धता सुनिश्चित होती जाएगी, वैसे-वैसे यात्रियों को यह सुविधा मिलती जाएगी।

ट्रेन और बेडरोल सुविधा मिलने की तिथि

-21 मार्च से: 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस और 12559/12560 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस।

-24 मार्च से: 12555/12556 गोरखपुर-हिसार-गोरखपुर एक्सप्रेस, 15011/15012 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 12529/12530 लखनऊ-पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 12533/12534 लखनऊ-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-लखनऊ एक्सप्रेस।

-28 मार्च से: 22536/22535 बनारस-रामेश्वरम-बनारस एक्सप्रेस, 12581/12582 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 15013/15014 काठगोदाम-जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस, 25013/25014 रामनगर-जैसलमेर-रामनगर एक्सप्रेस, 15055/15056 रामनगर-आगरा फोर्ट-रामनगर एक्सप्रेस, 15073/15074 टनकपुर-ङ्क्षसगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस, 15075/15076 टनकपुर-शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस।

-01 अप्रैल से: 22531/22532 छपरा-मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, 11513/11514 छपरा कचहरी-गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस, 15115/15116 छपरा- दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस, 15127/15128 बनारस-नई दिल्ली-बनारस एक्सप्रेस, 12537/12538 बनारस-मुजफ्फरपुर-बनारस एक्सप्रेस, 15117/15118 बनारस-जबलपुर-बनारस एक्सप्रेस, 15025/15026 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस, 15057/15058 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 22539/22540 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस।

15 अप्रैल से कुशीनगर और हमसफर में मिलेंगे बेडरोल

-15 अप्रैल से: 22537/22538 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस, 15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस और 12595/12596 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में बेडरोल मिलने शुरू हो जाएंगे।

कोविड-19 के संक्रमण के कारण गाडिय़ों के एसी कोचों से पर्दे व बेडरोल की आपूर्ति बंद कर दी गई थी। इसे एनईआर में आज से शुरू कर दिया गया है। 54 ट्रेनों के 78 रेकों में यात्रियों को बेडरोल सुविधा दी जाती रही है। इन ट्रेनों में एसी कोच बढ़े हैैं। गोरखपुर में 24 मार्च से गोरखधाम में यह सुविधा मिलने लगेगी।

-पंकज कुमार ङ्क्षसह, सीपीआरओ, एनई रेलवे