गोरखपुर (ब्यूरो)। आरोपित गोला तहसील के श्रीराम इंटर कॉलेज बनवारपार में हाईस्कूल के साइंस सब्जेक्ट का एग्जाम अपने भाई के बदले दे रहा था। जिसे केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।

डॉक्यूमेंट जांच में खुला राज

फस्र्ट शिफ्ट के हाईस्कूल के साइंस सब्जेक्ट के एग्जाम में कैंडिडेट बाबी राजभर पुत्र धर्मेंद्र राजभर रजिस्टर्ड था। जिसकी जगह उसका भाई सन्नी राजभर एग्जाम दे रहा था। शक होने पर केंद्र व्यवस्थापक ने जब डॉक्यूमेंट का मिलान किया तो पता चला कि युवक अपने भाई की जगह पर एग्जाम दे रहा है। जिसके बाद केंद्र व्यवस्थापक डॉ। सुरेश कुमार चौधरी ने उसे पुलिस के हवाले करते हुए मुकदमा दर्ज कराया।

हाईस्कूल व इंटर के 6883 स्टूडेंट्स ने छोड़ा एग्जाम

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर के एग्जाम में सोमवार को विभिन्न विषयों के 6883 स्टूडेंट्स ने एग्जाम छोड़ दिया। इनमें हाईस्कूल विज्ञान विषय के 4779, इंटर मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं तर्क शास्त्र विषय के 214 तथा इंटर जीव विज्ञान के 1890 स्टूडेंट शामिल रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल में कुल 66954 रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों में से 62175 परीक्षार्थी प्रेजेंट व 4779 एप्सेंट रहे। इंटर के मनोविज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं तर्क शास्त्र विषय में 3064 रजिस्टर्ड परीक्षार्थियों में से 2850 प्रेजेंट रहे। जबकि 214 ने एग्जाम छोड़ दिया। इसी तरह इंटर जीव विज्ञान विषय में कुल रजिस्टर्ड 34474 परीक्षार्थियों में से 32584 ने एग्जाम छोड़ दिया। जबकि 1890 ने एग्जाम से किनारा कर लिया।

सचल दलों ने निरीक्षण कर लिया केंद्रों का जायजा

दोनों पालियों में सचल दलों ने केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। प्रथम पाली में सचल दल प्रथम द्वारा बापू इंटर कालेज पीपीगंज गोरखपुर, एमपी गर्ल्स इंटर कालेज हरपुर, लाल बहादुर शास्त्री उमा विद्यालय राखूखोर, श्री दीनानाथ कृषक इंटर कालेज विचऊपुर मराठा, ग्रामवासी इंटर कालेज विश्वनाथ चौक, स्व.चंपा सिंह स्मारक इंटर कालेज भैसला का निरीक्षण किया गया। सचल दल द्वितीय ने श्रीराम आसरे शांति देवी इंटर कालेज बैलो, एमपी कृषक इंटर कालेज, जंगल धूषड़, नेहरू इंटर कांलेज, पिपराइच का निरीक्षण किया। द्वितीय पाली में प्रथम सचल दल प्रभारी व जिला विद्यालय निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह भदौरिया ने भगवती प्रसाद कन्या महाविद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज आर्यनगर, सरस्वती विद्या मंदिर बालिका इंटर कालेज आर्यनगर, मौलाना आजाद हायर सेकेंडरी स्कूल नथमलपुर, द्वितीय सचल ने जेपी इंटर कालेज कैंपियरगंज, जनता इंटर कालेज इंद्रपुर, परमा पाटन देवी इंटर कालेज मंछलीगांव, तृतीय सचल दल ने गणेश पांडेय इंटर कालेज, कटघर खजनी, चतुर्थ सचल दल द्वारा बाल कृष्ण इंटर कालेज सोहनाग बेलघाट, भूमिधर इंटर कसलेज सिकरीगंज तथा एसडीडी इंटर कालेज ब?यापार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचल दल को किसी भी विद्यालय में कोई अनियमितता नहीं मिली।