गोरखपुर (ब्यूरो)।जो सपना टॉपर बनने को उन्होंने हाईस्कूल में देखा था, उसे अब पूरा करने के लिए पूरे जोश के साथ ब्रिलियंट स्टूडेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं।

कोरोना काल में प्रमोट हुए थे स्टूडेंट

कोरोना काल में सभी स्कूलों की परीक्षा हुई थी। उन्हें समझ में नहीं आ रहा था कि वो क्या करें। कोरोना संक्रमण की वजह से एक समय ऐसा आया कि बच्चों को अब कैसे आगे की क्लास में भेजा जाए। तब बोर्ड के निर्देशानुसार सभी स्कूलों ने 10वीं और 12वीं क्लास में पढऩे वाले स्टूडेंट को प्री बोर्ड एग्जाम के बेस पर प्रमोट किया था। हाई स्कूल में प्रमोट हुए बच्चों की अब साल 2021 बोर्ड एग्जाम में अग्नी परीक्षा होगी।

सीबीएसई और यूपी बोर्ड ने नहीं जारी किया टाइम टेबल

ये पहले से माना जा रहा था कि तीनों बोर्ड फरवरी, मार्च में ही एग्जाम स्टार्ट करेंगे। इन अटकलों के बीच सीबीएसई ने काफी पहले 15 फरवरी बोर्ड एग्जाम की डेट प्रस्तावित भी कर दी। इसी बीच सीआईएससीई ने एग्जाम की डेट और टाइम टेबल दोनों एक साथ जारी कर दिया। सीआईएससीई स्कूलों में 13 फरवरी से 12 वीं के और 27 फरवरी से 10 वीं का एग्जाम स्टार्ट हो रहा है। अब सीबीएसई और यूपी बोर्ड स्कूलों में पढऩे वाले दसवीं और बारहवीं के स्टूडेंट्स को श्योर एग्जाम डेट और टाइम टेबल का इंतजार है।

ब्रिलियंट पर स्कूलों की नजर

सभी बोर्ड के स्कूल इस बार अच्छा नंबर लाने के लिए तरह-तरह का प्रयास कर रहे हैं। स्कूलों ने ब्रिलियंट स्टूडेंट की एक लिस्ट भी बनाई है, जिनके ऊपर स्कूलों का खास ध्यान है। स्कूल का ब्रिलियंट स्टूडेंट अच्छा नंबर और टॉपर बने यही प्रयास हर स्कूल का है।

यूपी बोर्ड स्कूल- 489

सीबीएसई स्कूल- 123

आईसीएससीई स्कूल- 23

10 वीं और 12 वीं में एग्जाम देंगे कुल स्टूडेंट

यूपी बोर्ड - 1,50,281 स्टूडेंट

सीबीएसई- 25,000 स्टूडेंट

सीआईएससीई- 6000 स्टूडेंट

हाईस्कूल में बोर्ड एग्जाम ना दे पाने का काफी मलाल रहा था। जो उस समय नहीं कर पाई। इस बार बोर्ड एग्जाम मेें अच्छा माक्र्स लाकर दिखाऊंगी।

सिमन मणि त्रिपाठी, 12वीं स्टूडेंट

ये कभी नहीं सोचा था कि सीधे पहली बार 12वीं में बोर्ड एग्जाम देने को मिलेगा। एग्जाम में अच्छे नंबर लाने है, इसकी तैयारी कर रहा हूं।

शौर्य प्रताप सिंह, 12वीं स्टूडेंट

बच्चे काफी उत्साहित हैं। कोरोना काल हर किसी के लिए चुनौती भर समय था। उन बातों को भूलकर अब आगे अच्छा करने का प्रयास सभी करना चाहिए।

अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी

इंटर में अच्छे नंबर लाने के लिए बच्चे प्रिपरेशन में लगे हैं। बोर्ड एग्जाम में अच्छे माक्र्स आए इसके लिए टीचर्स भी खूब बच्चों के साथ मेहनत कर रहे हैं।

राजीव गुप्ता, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

कोरोना संक्रमण से दूर रहने के लिए जो जरूरी था उस समय वही हुआ। अब रेगुलर स्कूल चल रहे हैं। इस बार स्टूडेंट अपनी प्रतिभा और हुनर दिखाएंगे।

अमरीश चंद्रा, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर