गोरखपुर (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट टीम से बातचीत में स्टूडेंट्स ने ये शेयर किया कि वे घर पर रहकर किस तरह बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना था कि मूड फ्रेश रहता है तो प्रिपरेशन भी अच्छी होती है। इसलिए वे प्रिपरेशन के साथ ही फ्रेश रहने के लिए फेवरेट सिंगर के गाने या कार्टून शो भी देखते हैं।

सुन रहे फेवरेट सिंगर के गाने

रैंपस स्कूल में पढऩे वाले 12वीं के स्टूडेंट शिशिर पांडेय ने कहा कि मैं घर पर टाइम टेबल के हिसाब से पढ़ाई कर रहा हूं। इसके अलावा कहीं कोई प्रॉब्लम होती है तो स्कूल टीचर से सम्पर्क करता हूूं। शिशिर ने बताया कि 24 घंटे लगातार पढ़ाई संभव नहीं है। थोड़ा सोना तो थोड़ा मूड फ्रेश करना भी जरूरी है। इसलिए मैं पढ़ाई के बाद मनोरंजन के लिए फेवरेट सिंगर लकी अली और अरिजीत सिंह के बाने सुनता हूं। इसके अलावा मैं कुछ देर पार्क में जाकर वॉक भी करता हूं। इसके बाद जब मैं पढ़ाई करने बैठता हूं सारी चीजे आसानी से समझ में आती हैं।

पेटिंग से करती हूं मूड फ्रेश

इसी तरह 12 वीं में पढऩे वाली रिया बताती हैं कि मैं मैथ्स से हूं। मैथ्स को समझने के लिए बिल्कुल कूल माइंड होना बेहद जरूरी है। पढ़ाई जबरदस्ती नहीं हो सकती है। मैं उतनी देर ही पढ़ती हूं, जितनी देर सबकुछ समझ में आता है। जब ऊपर से पढ़ाई उडऩे लगती है, तब मैं आराम खुद को थोड़ी देर रिलैक्स करती हूं। खाली समय में मैं पेटिंग बनाती हूं। इससे मुझे काफी राहत मिलती है। इसके अलावा बाहर टहलती भी हूं।

25 हजार स्टूडेंट देंगे एग्जाम

गोरखपुर में 117 सीबीएसई बोर्ड स्कूल हैं। इस बार बोर्ड सेकेंड टर्म एग्जाम केवल 30 सेंटर पर आर्गनाइज करेगा। इससे पहले 43 सेंटर पर एग्जाम आर्गनाइज कराए गए थे। एग्जाम में हाईस्कूल के 15 व इंटर के 10 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। इस तरह कुल 25 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे।

फैक्ट फिगर

सीबीसई बोर्ड स्कूल- 117

सीबीएसई बोर्ड एग्जाम स्टार्ट होंगे- 26 अप्रैल

हाई स्कूल एग्जाम चलेंगे- 26 अप्रैल से 24 मई तक

इंटर एग्जाम - 26 अप्रैल से 13 जून तक

इतने सेंटर पर होंगे एग्जाम- 30

10 वीं का देंगे स्टूडेंट एग्जाम - 15000

12 वीं का देंगे स्टूडेंट एग्जाम - 10000

इस तरह से कर रहे खुद को फ्रेश

- वॉकिंग करके

- सिंगिंग के जरिए

- कॉर्टून देखकर

- सीरियल देखकर

- मोटिवेशनल फिल्में देखकर

- खास दोस्तों से गपशप करके

- स्पोर्टस के माध्यम से

- कूकिंग करके

- पूजा पाठ करके

एक कमरे में बंद रहकर पढ़ाई करने से नंबर नहीं आते हैं। मैं तो उतनी देर ही पढ़ता हूं, जितनी देर सबकुछ समझ में आता है। मूड फ्रेश रहता है तो पढ़ाई भी अच्छी होती है।

अनुराग सिंह, 10 वीं क्लास

मैं पढऩे के साथ ही वॉक भी करती हूं। सुबह-सुबह वॉक करने के बाद पूरे दिन मूड फ्रेश रहता है। इसके बाद प्रिपरेशन भी अच्छी होती है। थोड़ा मनोरंजन भी जरूरी है।

कृतिका गौड़, 12 वीं क्लास

मैं तो घर पर पढ़ाई करती हूं, जब लगता है कि अब सब कुछ सिर से ऊपर जा रहा है। तब पढऩा छोड़कर पेंटिंग करने लगती हूं। पेंिटंग करना मुझे बेहद पंसद है।

रिया, 12 वीं क्लास

मैं तो पढ़ाई के बीच में थोड़ी देर म्यूजिक भी सुनता हूं। इससे मूड फेश रहता है। इसके अलावा मैं पार्क में जाकर ताजी हवा के बची टहलता भी हूं। इसके बाद पढ़ाई अच्छी होती है।

शिशिर पाण्डेय, 12 वीं क्लास

मैं सुबह और शाम में घर पर टहलती हूं। इसके अलावा कुछ फेवरेट कॉर्टून शो देखकर थोड़ा हंसती हूं। फिर पढ़ाई में जुट जाती हूं।

प्रतिभा गुप्ता, 12 वीं क्लास