गोरखपुर (ब्यूरो).पहले दिन दो मोटर बोट, एक स्पीड बोट और बच्चों के मनोरंजन लिए किड्स बोट चलेगी। नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बताया कि राप्ती नदी के दोनों घाट गुरु गोरक्षनाथ घाट एवं रामघाट के बीच मोटर बोट, स्पीड बोट आदि चलाने के लिए नगर निगम की ओर से टेंडर निकाला गया था। टेंडर के बाद भोले वंदना प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से करार हुआ है, कंपनी के स्टीमर बोट का ट्रायल किया गया। ट्रायल में पाया गया कि कंपनी इस काम में पूरी तरह अनुभवी है। स्टीमर बोट अच्छी तरह से काम कर रहा है। अब रविवार से लोग नौकायन का लुत्फ उठा सकते हैं।

घाटों पर फूड कोर्ट और बच्चों के लिए झूले

भोले वंदना प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर अमर निषाद ने बताया कि अभी दो मोटर बोट, एक स्पीड बोट और बच्चों के लिए स्पीड बोट चलाई जाएगी। धीरे-धीरे यहां और भी बोट बढ़ाई जाएगी। इसके साथ ही राप्ती नदी के दोनों घाटों पर फूड कोर्ट और बच्चों के लिए एवं अन्य मनोरंजन के साथ उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां आने वाले लोगों को ज्यादा सहूलियतें मिले। यहां पर रामगढ़ताल से कम किराया भी लिया जाएगा। मोटर बोट का किराया 50 रुपये और स्पीड बोट का 100 रुपये लोगों को देना होगा। बता दें कि पार्षद संजय श्रीवास्तव भी राप्ती नदी में बोटिंग के लिए काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिससे लोग अब लुत्फ उठा सकेंगे।

अभी रामगढ़ताल में जुटती है भीड़

गोरखपुर में रामगढ़ताल और गोरखनाथ मंदिर के सरोवर में लोग बोटिंग का लुत्फ उठाते हैं। हालांकि सर्वाधिक भीड़ रामगढ़ताल में होती है। यहां डबल डेकर से लेकर स्टीमर, स्पीड बोट है। भीड़ के चलते लोगों को इंतजार भी करना पड़ता है। राप्ती तट पर भी बोटिंग की मांग की जा रही थी। नगर आयुक्त ने दो महीने पहले यहां बोटिंग की संभावनाओं को तलाश के लिए राप्ती तट का निरीक्षण किया था। इसके बाद से कवायद शुरू की गई थी।

गोरखपुर में टूरिस्ट्स प्लेस के रूप में राप्ती तट को विकसित किया जा रहा है। इसमें सफलता भी मिली है। रामगढ़ताल के बाद अब यहां भी लोग नौकायन का लुत्फ लोग उठा सकेंगे।

सीताराम जायसवाल, मेयर

रविवार से राप्ती नदी में नौकायन शुरू हो जाएगा। रामगढ़ताल के साथ अब यहां भी लोग लुत्फ उठा सकेंगे। यहां एक और टूरिस्ट्स प्लेस विकसित हो, इसके लिए कवायद काफी दिनों से चल रही थी।

अविनाश सिंह, नगर आयुक्त