गोरखपुर (ब्यूरो)। बता दें, जूनियर हाईस्कूल एग्जाम में लगातार खामियां सामने आ रही हैं। परीक्षा के पहले दिन मंगलवार को कक्षा 6, 7 और 8 के प्रश्नपत्र स्कूलों में न पहुंचने के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। पीएसी कैंप स्थित स्कूल में पुराने पेपर से एग्जाम करा दिया गया। बुधवार को परीक्षा के दूसरे दिन भी विद्यालयों में छात्रों की संख्या के मुकाबले हिंदी और संस्कृत के प्रश्न पत्र बहुत ही कम मात्रा में पहुंचने की शिकायत मिली। परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को भी हालात जस के जस की तस रहे। शुक्रवार को एक बार फिर पहली बारी में गणित विषय के प्रश्नपत्र की कमी से शिक्षक जूझते रहे। वहीं दूसरी पाली में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों की कला विषय की परीक्षा होनी थी, लेकिन प्रश्न पत्र की छपाई ना होने के कारण एक बार बेसिक शिक्षा के स्कूलों में परीक्षा को स्थगित कर दिया गया।

उत्साहित थे बच्चे कला की परीक्षा को लेकर बच्चे सुबह से उत्साहित थे। माना जाता है कि कला को लेकर बच्चों की रुचि ज्यादा होती है। बच्चे अपने साथ वाटर कलर, स्केच पेन और कलर लेकर पहुंचे थे, लेकिन जैसे ही बच्चों को पता चला कि परीक्षा स्थगित कर दी गई है तो वे निराश हो गए।

राज्य परियोजना कार्यालय से नहीं आया क्वेश्चन पेपर का सैंपल

बीएसए की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि आर्ट सब्जेक्ट का सैम्पल क्वेश्चन पेपर राज्य परियोजना कार्यालय से नहीं मिलने के कारण जनपद स्तर पर इस विषय के प्रश्नपत्रों का निर्माण एवं प्रिटिंग नहीं की जा सकी है। अत: शुक्रवार दोपहर होने वाली कला विषय की परीक्षा स्थगित की जाती है। यह परीक्षा 28 मार्च को होगी।