गोरखपुर (ब्यूरो)।लोगों का कहना है कि सरकार को आम आदमी को राहत देने वाला बजट पेश करना चाहिए। ऐसा बजट हो, जिसमें मिडिल क्लास को ध्यान में रखा जाए। लोग जरूरत के साजो-सामान के दाम में कमी होने के साथ टैक्स स्लैब में भी राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

किसने क्या कहा -

Rajesh Tulsyan @RajeshTulsyan18 : सरकार को मध्यम वर्ग को ध्यान में रखकर बजट बनाना चाहिए। इससे उन्हें महंगाई से राहत मिल सके।

Prasoon Tripathi @PrasoonTripat17: पेट्रोल-डीजल के रेट काफी ज्यादा हैं, इसको भी जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए। जिससे जेब का बोझ कम हो।

Alok @Alok20303533 : आम आदमी के किचन की चीजें लगातार महंगी हो रही हैं। खासतौर पर गैस सिलेंडर के दाम में कमी होनी चाहिए।

Rajput @Rajput_King101 : बजट से सभी को बहुत उम्मीदें हैं। इस बाद भी सरकार बहुत अच्छा बजट पेश करेगी। पहले सिर्फ आश्वासन मिलता था, अब पूरा किया जाता है।

Abhishek Tripathi @Im_Atripathi : टैक्स स्लैब में बदलाव होना चाहिए। 5 लाख तक की आय टैक्स फ्री होनी चाहिए, वहीं 5 से 10 लाख तक 10 परसेंट करना चाहिए।