गोरखपुर (ब्यूरो)। टीम ने चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण होने पर केस दर्ज होगा। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों से 22 हजार 200 रुपया जुर्माना वसूला गया। शुक्रवार 11 बजे से सिटी मजिस्ट्रेट अभिवन रंजन श्रीवास्तव और नगर निगम के प्रवर्तन टीम प्रभारी सीपी सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण विरोधी दस्ता पहुंचने के बाद हड़कंप मच गया। दुकानदार खुद ही अपना अतिक्रमण हटाने लगे। इस दौरान टीम को दुकानदारों के विरोध का भी सामना करना पड़ा। लेकिन टीम ने उनकी एक ना सुनी और दुकानों के सामने अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए रास्ते का साफ करते आगे बढ़ते रहे। इस बीच अफसरों ने दुकानदारों का चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो संबंधित के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।
22 हजार जुर्माना वसूला
प्रवर्तन टीम के प्रभारी सीपी सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान 22 हजार 200 रुपए जुर्माना भी वसूला गया। अभियान के तहत लोहे का टेबल, बेंच, फ्रेम समेत अन्य सामान स्टोर पर जमा कराए गए। इस मौके पर एसडीएम अनुपम सिंह, एसपी ट्रैफिक डॉ। महेंद्र पाल सिंह, सीओ ट्रैफिक जय प्रकाश सिंह, नंदानगर पुलिस चौकी इंचार्ज दिग्विजय सिंह परमार, मोहद्दीपुर चौकी इंचार्ज रूद्र प्रताप सिंह, टैक्स अधीक्षक विपुल विक्रम राय, आरआई अमर श्रीवास्तव, विनोद कुमार, प्रवर्तन दल टीम मौके पर मौजूद रहे।