गोरखपुर (ब्यूरो)। सेंट जेवियर्स, रेनेसांस, आरएसपी एकेडमी, ओपेक्स पब्लिक स्कूल, आरएसपी एकेडमी की बसें भी अनफिट हैं। आरटीओ डिपार्टमेंट की ओर से तैयार की गई लिस्ट में इन स्कूलों के नाम है। दो बच्चों की मौत के बाद अब परिवहन महकमा जागा है और अनफिट बसें चलवाने वाले स्कूलों को नोटिस देने की बात कही है।

फिटनेस-इंश्योरेंस नहीं

आरटीओ में सिकरीगंज एरिया के यूएस सेंट्रल एकेडमी की 22 स्कूली बसें रजिस्टर्ड हैं। इसमें से अधिकांश बसें अनफिट बताई गई हैं। बावजूद स्कूल प्रबंधक बच्चों की जान जोखिम में डालकर इन्हें चलवा रहा है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट टीम यूएस सेंट्रल एकेडमी परिसर में खड़े वाहनों की जांच की तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। कई बसों का फिटनेस पीरियड समाप्त हो गया है। साथ ही कई बसों का इंश्योरेस भी नहीं था, लेकिन बच्चों की जान की परवाह किए बिना ही स्कूल प्रबंधक बसों धड़ल्ले से संचालित करवा रहा है।

बस में नहीं मिला फस्र्ट एंड बाक्स

बच्चों को सुरक्षित उनके घर से स्कूल लाने और घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधक की है। इसके बावजूद वह सिर्फ कमाई के चक्कर में उनकी जान से खेल रहे हैं। टीम की पड़ताल में चौका देने वाला मामला सामने आया। इस के अंदर न तो फस्र्ट एंड बाक्स मिला और न ही अग्निशमन यंत्र। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस कदर लापरवाही के साथ बसों में बच्चों को बैठाया जा रहा है और उनकी जान से खिलवाड़ किया जा रहा है।

80 स्कूल बसें अनफिट

आरटीओ अमले ने जब लिस्ट निकलवाई तो पता चला कि अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के 80 स्कूल बसें अनफिट हैं।

यूएस सेंट्रल एकेडमी की ये बसें अनफिट

बस नंबर फिटनेस कब तक

यूपी53सीटी6771 25 नवंबर 2023

यूपी53सीटी6772 25 नवंबर 2023

यूपी 53सीटी6884 12 दिसंबर 2023

यूपी 53सीटी6954 24 नवंबर 2023

यूपी53सीटी6954 25 नवंबर 2023

यूपी53एफटी2036 13 दिसंबर 2023

यूपी53एफटी2037 13 दिसंबर 2023

यूपी53एफटी2050 13 दिसंबर 2023

अनफिट स्कूली बसों की लिस्ट निकाली गई है। सभी को मोबाइल फोन के जरिए सूचना दी जा रही है। साथ ही नोटिस भी भेजी जा रही है। यदि वह समय पर बसों का फिटनेस नहीं कराते हैं तो जांच अभियान चलाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अरुण कुमार, एआरटीओ प्रशासन