कानपुर (ब्यूरो)। लोकसभा इलेक्शन 2024 में लगाई जाने वाली बसें संत निरंकारी अध्यात्मिक स्थल अर्रा और रेस कोस मैदान नौबस्ता में खड़ी होंगी। बसों को खड़ा करने से पहले ग्राउंड में सारी व्यवस्थाएं नगर निगम करेगा। आरटीओ के पत्र के बाद इलेक्शन नोडल अफसर रवि शंकर यादव ने नगर निगम चीफ इंजीनियर को ग्राउंड में जरूरी काम कराने के निर्देश दिये हैं। अर्रा मैदान में 10 फिट चौड़े खुले नाले को भी जल्द बंद करने के निर्देश दिये गये हैं।

गेट के पास गहरा नाला खुला
आरटीओ के सर्वे में बताया गया है कि इलेक्शन में विधानसभा वार बसें लगाई गई हैं। जिनको सिटी के बाहर दो स्थलों पर खड़ा किया जाना तय किया गया है। तय किए गए मैदान संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल अर्रा में हुए सर्वे में मिला है कि गेट के अंदर जाने पर दाहिनी ओर पर नौ फीट गहरा नाला खुला है। जिस पर बैरीकेटिंग कराई जाए। गेट के अंदर ही गिट्टी, मौरंग पड़ी है, जिसे हटाकर समतली करण किया जाना है। इसके साथ ही मैदान में एनक्रोचमेंट को भी हटाने के साथ ही साफ-सफाई कराई जानी आवश्यक है।

ग्राउंड पर सभी व्यवस्था को दुरुस्त करने को कहा
व्हीकल के कैंप के लिए टेंट, कुर्सी-मेज, लाइट और साउंड के साथ कूलर पंखा और ड्रिकिंग वॉटर की भी व्यवस्था की जाये। इलेक्शन नोडल अफसर रवि शंकर यादव ने नगर निगम चीफ इलेक्शन को जल्द काम पूरा करने को कहा है। इसी तरह रेस कोस मैदान नौबस्ता में भी पूरे मैदान की सफाई, पानी का छिडक़ाव, आस्थाई टॉयलेट, पानी आदि भी व्यवस्था करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि रेस कोस मैदान में महाराजपुर और घाटमपुर विधानसभा क्षेत्र की बसें खड़ी होंगी।