गोरखपुर (ब्यूरो)।13 मार्च को 12.30 बजे भूमि पूजन कर शिलान्यास होगा। इनका बजट पास हो चुका है। भूमि पूजन समारोह दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित किया गया है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की दो परियोजनाओं का सोमवार को 12.30 बजे भूमि पूजन होगा। 2500 करोड़ रुपए से बनने वाली जंगल कौडिय़ा-सोनौली रोड व दो हजार करोड़ से बनने वाली जंगल कौडिय़ा-जगदीशपुर (गोरखपुर बाइपास) का भूमि पूजन करेंगे।
कौडिय़ा तक बन चुका बाईपास
एनएचएआई के परियोजना निदेशक भावेश अग्रवाल ने बताया कि जगदीशपुर से कालेसर तथा कालेसर से जंगल कौडिय़ा तक बाइपास बन चुका है। जंगल कौडिय़ा से जगदीशपुर बाइपास बन जाने से शहर के चारों तरफ ङ्क्षरग रोड पूरी हो जाएगी। इससे शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा गडकरी नेशनल हाईवे द्वारा लगभग 800 करोड़ रुपए से बनाई जाने वाली महराजगंज-निचलौल-ठूठीबारी सड़क का व रामजानकी रोड का शिलान्यास करेंगे। वह जंगल कौडिय़ा-मोहद्दीपुर फोरलेन का लोकार्पण भी कर सकते हैं। इसी रोड पर मानीराम में बन रहे धनुषाकार पुल का निर्माण अभी पूरा नहीं हो पाया है। प्रबंधन के अनुसार पुल को छोड़कर सड़क का लोकार्पण संभावित है। इसकी सभी तैयारियां पूरी कर ली गइ्र्र है।