गोरखपुर (ब्यूरो)। मंगलवार को दोपहर बाद जीडीए कार्यालय में एडीजी जोन अखिल कुमार की अध्यक्षता में रामगढ़ताल के सौंदर्यीकरण, सड़क किनारे लगने वाली दुकानों को व्यवस्थित करने व ताल की सफाई को लेकर हुई बैठक में निर्णय लिया गया। एडीजी जोन ने रामगढ़ताल क्षेत्र की सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने की जरूरत बताई। डीएम कृष्णा करुणेश ने इसके लिए तैयार की गई कार्ययोजना की जानकारी दी। बैठक में तय किया गया कि सड़क के किनारे लगने वाली सभी दुकानों को पार्क के भीतर शिफ्ट किया जाएगा। दुकानें चंपा देवी पार्क व महंत दिग्विजयनाथ पार्क में लगाई जाएंगी। पहले की तरह की सभी को जगह आवंटित की जाएगी। पार्कों में इसके लिए जगह भी बनाई जाएगी।

लगाई जाएगी कैट आई

नौकायन पर आने वाले लोग यहां आकर अपने मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। जीडीए की ओर से वॉटर स्पोट्र्स कांप्लेक्स के पीछे भी दुकानें आवंटित करने का निर्णय लिया गया है। यहां भी स्थान चिह्नित कर स्ट्रीट वेंडरों को दिए जाएंगे। पैडलेगंज से नौकायन तक सड़क पर कैट आइ (सड़क पर लगाए जाने वाले उपकरण जो रात में जगमग चमकते हैं) लगाने का निर्णय भी लिया गया। यह कार्य भी जीडीए की ओर से कराया जाएगा। बैठक में एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, जीडीए वीसी प्रेम रंजन सिंह, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई आदि शामिल रहे।

रामगढ़ताल को विश्वस्तरीय बनाने पर चर्चा, बनाई गई कमेटी

बैठक में रामगढ़ताल क्षेत्र को विश्वस्तरीय बनाने पर चर्चा की गई। इसके लिए जीडीए सचिव उदय प्रताप सिंह की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है। इसमें एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई व जीडीए के सहायक अभियंता एके तायल बतौर सदस्य शामिल होंगे। यह कमेटी रामगढ़ताल क्षेत्र को विश्वस्तरीय बनाने के लिए सुझाव देगी। ताल की सफाई के लिए अच्छी एजेंसी के चयन की जिम्मेदारी भी इसी कमेटी के पास होगी। अतिक्रमण हटाने को लेकर भी कमेटी सुझाव देगी।