ऐसे तो 6 माह ही चलेगा कैंप

खेल निदेशालय के आदेश पर विभिन्न डिस्ट्रिक्ट में अलग-अलग गेम के कैंप ऑर्गेनाइज किए जाते हैं। यह कैंप 10 माह तक चलता है। सिटी के रीजनल स्टेडियम में भी हर साल 10 से अधिक कैंप चलता है, मगर इस सेशन कैंप काफी लेट स्टार्ट हुआ। मई में स्टार्ट होने वाला कैंप अगस्त से स्टार्ट हो सका। पहले से लेट स्टार्ट हुए कैंप के कारण खिलाड़ी परेशान थे। अभी कैंप में चल रहे सभी गेम का डिस्ट्रिक्ट लेवल कॉम्प्टीशन होना बाकी है। जबकि सोर्सेज के मुताबिक बजट के अभाव में कैंप एक माह पहले बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में इस सेशन कैंप सिर्फ 6 माह ही चल सका। ऐसे में खिलाडिय़ों से मेडल की उम्मीद करना क्या सही होगा?

स्टेडियम में कैंप चल रहा है। निदेशालय से अभी बंद होने का कोई आदेश नहीं आया है। हालांकि बजट का कुछ मामला चल रहा है। इसी मंथ सभी गेम का डिस्ट्रिक्ट लेवल कॉम्प्टीशन भी होना है।

अश्विनी कुमार सिंह, रीजनल स्पोट्र्स अफसर

इन गेम का चल रहा है कैंप

-हॉकी

-फुटबाल

-वॉलीबाल

-जूडो

-बॉक्सिंग

-वेटलिफ्टिंग

-रेसलिंग

-हैंडबाल

-खो खो

-कबड्डी

-जिम्नास्टिक