गोरखपुर (ब्यूरो).सर्वे में सबसे आगे प्रयागराज की सदर तहसील, महाराजगंज की निचलौल, सिद्धार्थनगर की बांसी तहसील है। जबकि संभल की गुन्नौर, पीलीभीत की पूरनपुर, सीतापुर की लहरपुर, उन्नाव की हसनगंज, गोरखपुर की कैंपियरगंज तहसील बेस्ट परफॉर्मर रही है। कैंपियरगंज तहसील की तहसीलदार नीलम त्रिपाठी बताती हैैं कि परफॉर्मेंस के पीछे शिकायतकत्र्ता की संतुष्टि हैैं। पब्लिक ओपिनियन के बाद ही यह रिपोर्ट आई है। शासन की तरफ से यह रैैंकिंग की दी गई है। वहीं लखनऊ से मोहनलालगंज और शाहजहांपुर की वाया तहसील भी 10 टॉप में शामिल हैैं।
रावटसगंज तहसील सबसे खराब
वहीं सबसे खराब तहसीलों में सोनभद्र की रावटसगंज तहसील है। अंबेडकरनगर के आलापुर, सोनभद्र की घोरावल, बहराइच के कैसरगंज, सोनभद्र की दुद्धी, वाराणसी के राजा तालाब, लखीमपुर की धौरहा व अमेठी की गौरीगंज तहसील है, गाजीपुर की कासिमाबाद और कन्नौज में कन्नौज तहसील हैं।