गोरखपुर (ब्यूरो)। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में फिलहाल लिक्विड ऑक्सीजन सप्लाई के लिए एक ही टैंक है, जो कि एक बार भरने पर एक हफ्ते पूरे अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन की सप्लाई कर सकता है। हालांकि, बीआरडी मेडिकल कॉलेज प्रशासन इसकी क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहा था, जो अब रंग लाया है। सूत्रों के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई से जुड़ी एक कंपनी बीआरडी में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का कार्य करेगी। इसे लेकर कंपनी की टीम बीआरडी में दौरा भी कर चुकी है। जहां पहले 50 केएल ऑक्सीजन सप्लाई की क्षमता थी। अब वह बढ़कर 60 केएल क्षमता की हो जाएगी। इस प्लांट के तैयार होने के बाद बीआरडी मेडिकल कॉलेज को भरपूर ऑक्सीजन की सप्लाई मिलने लगेगी।

शासन की मंशा पर कोविड वार्ड के बगल में 10 केएल का लिक्विड ऑक्सीजन टैंक लगना है। एक कंपनी की ओर से जल्द की कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

राजेश राय, एसआईसी नेहरू चिकित्सालय

एक नजर में ऑक्सीजन प्लांट

हास्पिटल - बेड - क्षमता (एलएमपी)

100 बेड टीबी हास्पिटल - 100 - 400

जिला अस्पताल - 100 - 960

जिला अस्पताल - 205 - 1000

जिला महिला अस्पताल - 200

सीएचसी चौरीचौरा - 50 - 500

सीएचसी हरनही - 50 - 300

सीएसची सहजनवां - 50 - 333

सीएचसी कैंपियरगंज - 40 - 300

होमियोपैथी मेडिकल कालेज - 200

महायोगी गोरखनाथ यूनिवर्सिटी - 200 - 600

बीआरडी मेडिकल कालेज - 1750 - 1000

सीएचसी चारगावां - 30 - 250

सीएचसी पिपरौली - 30 - 500

सीएचसी बांसगांव - 30 - 166

एम्स - 100 - 400

बीआरडी मेडिकल कालेज -

सीएचसी गोला - 30 - 11