पटना (ब्यूरो)। सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं से पहले प्रैक्टिकल की परीक्षाएं लेने जा रहा है। एक जनवरी से परीक्षाएं शुरू होंगी, इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई है। इसका पालन नहीं करने पर परीक्षाएं रद्द भी की जा सकती हैं। सीबीएसई ने स्कूलों को चेतावनी देते हुए गाइडलाइन में बताया है कि इस बार प्रैक्टिकल के नंबर अपलोड करते समय प्रिंसिपल, टीचर्स पूरी सावधानी बरतें, गलती होने पर उसमें बदलाव नहीं होगा। सीबीएसई के पास हर साल कई स्कूलों से गलत नंबर अपलोड होने की शिकायतें आ रही थीं, जिसे देखते हुए बोर्ड ने प्रैक्टिकल एग्जाम के पहले ही यह चेतावनी दे दी है। सीबीएसई एफिलिएटेड स्कूलों में प्रैक्टिकल एग्जाम एक जनवरी से 14 फरवरी 2024 तक ऑर्गनाइज किए जाएंगे।

तीन सत्र में होगा प्रैक्टिकल
सीबीएसई ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि यदि छात्रों की संख्या 30 से अधिक है तो प्रैक्टिकल परीक्षा/प्रोजेक्ट मूल्यांकन एक दिन में दो या तीन सत्रों में आयोजित किया जाए। बोर्ड ने स्कूल प्रिंसिपल को प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए लैब तैयार करने के लिए कहा है। एक्सटर्नल एग्जामिनर से कहा गया है कि वे एक दिन पहले स्कूल का निरीक्षण कर देखें की लैब में पर्याप्त उपकरण/रसायन/अन्य आवश्यक सामग्री है या नहीं।

अंतिम तिथि का इंतजार न करें प्रबंधन
सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं प्रोजेक्ट/आंतरिक मूल्यांकन के अंक एक साथ अपलोड करें। प्रैक्टिकल परीक्षा के अंक संबंधित कक्षा की अंतिम तिथि तक पूरा करें। नंबर अपलोड करते समय, स्कूल इंटरर्नल एग्जामिनर और एक्सटर्नल एग्जामिनर सुनिश्चित करें कि सही मार्क्स अपलोड हो। एक बार मार्क्स अपलोड करने के बाद सुधार नहीं होगा।

सब्जेक्ट की सूची हुई जारी
बोर्ड की ओर से प्रैक्टिकल की डेट और अंक अपलोड करने की समय सीमा निर्धारित की जा चुकी है। खासतौर पर प्रैक्टिकल एग्जाम, प्रैक्टिकल प्रोजेक्ट और इंटरनल असेसमेंट के अंकों को लेकर स्कूल प्रबंधन, टीचर और स्टूडेंट को कोई ससपेंस न रहे। बोर्ड ने 10वीं में 83 और 12वीं के लिए 121 सब्जेक्ट की लिस्ट और अंक निर्धारित किए हैं। राजधानी पटना के करीब 18 हजार से अधिक बच्चे 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम में बैठेंगे।

बाहरी एग्जामनर नहीं नियुक्त करेगा
बोर्ड 10वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बाहरी एग्जामनर की नियुक्ति नहीं करेगा। 10वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिकाएं नहीं भेजी जाएगी। बल्कि इसे स्कूलों द्वारा मैनेज करना होगा। जबकि 12वीं क्लास के प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए बोर्ड की तरफ से बाहर से परीक्षक नियक्त किए जाएंगे। जो सभी स्कूलों में परीक्षा कराएंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम कराने के लिए बोर्ड ऑब्जर्बर भी नियुक्त करेगा।