गोरखपुर (ब्यूरो)। बोर्ड ने ऐसे संगठन से स्कूल प्रमुखों को सावधान रहने को कहा है। ताकि इनकी बातों में आकर स्कूल ठगी का शिकार ना बनें। बोर्ड को मिली जानकारी के अनुसार फेक संगठन स्कूलों से संपर्क कर स्काउड गाइड एक्टिविटी को बढ़ावा देने की बात कर रहे हैं। यह संगठन भारी रकम एकत्रित करके वीवीआईपी और प्रमुख हस्तियों के साथ स्कूलों से मीटिंग ऑर्गनाइज करने का झूठा दावा भी कर रहे हैं। अचानक से ऐसे फर्जी संगठनों के एक्टिव होने के बाद सीबीएसई ने सभी स्कूलों को अलर्ट कर दिया है।

स्काउट एंड गाइड सिलेबस में शामिल

पिछले साल ही सीबीएसई ने स्काउट एंड गाइड को सिलेबस में शामिल करने की घोषणा की थी। जिसके अंतर्गत सीबीएसई स्कूलों में स्काउट एंड गाइड को कॉरिकुलम के तौर पर शामिल किया गया है। इसे प्री प्राइमरी से 12 वीं क्लास तक के लिए लागू किया गया है। इस को-कॉरिकुलम के लिए अतिरिक्त अंक भी रखे गए हैं। इसके लिए बकायदा शेड्यूल स्टूडेंट की उम्र के हिसाब से जारी किया गया है। स्काउट एंड गाइड के लिए राज्य और राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिया जाता है। इसलिए इसको लेकर स्कूल और स्टूडेंट काफी गंभीर रहते हैं।

फेक स्काउट गाइड संगठन कई जगह सर्किय हुए हैं। जिसकी सूचना सीबीएसई ने सभी स्कूलों को अलर्ट करते हुए दी, ताकि स्कूल ऐसे संगठन जो स्काउट एंड गाइड के नाम पर एक्टिविटी कराने के लिए पैसे की डिमांड करते हैं, इनसे सावधान रहें। सीबीएसई समय-समय पर जब भी ऐसा कुछ होता है तो स्कूलों को अलर्ट जरूर करता है।

- अजीत दीक्षित, कोआर्डिनेटर, सीबीएसई