गोरखपुर (ब्यूरो)। अब इसे बढ़ाकर 29 सितंबर कर दिया गया है। वहीं लेट फीस के साथ 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक एलओसी जमा की जा सकती है। सीबीएसई ने गोरखपुर के सभी एफिलिएटेड स्कूलों को यह जानकारी शेयर कर दी है।

15 फरवरी से स्टार्ट होना है एग्जाम

सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम शुरू करने की डेट 15 फरवरी काफी पहले ही डिक्लेयर कर दी है। इसके बाद से ही हाईस्कूल और इंटर सब्जेक्ट चेंज और गलत नाम में सुधार के लिए स्कूलों से बोर्ड ने आवेदन मांगा गया। तय समय पर एग्जाम शुरू हो सके, इसके लिए बोर्ड बार-बार सुधार कराने के लिए स्कूलों को अगाह कर रहा है। ताकि बोर्ड एग्जाम में कोई रूकावट ना आए।

नौंवी और 11वीं का रजिस्ट्रेशन शुरू

सीबीएसई ने 9वीं और 11वीं के लिए उम्मीदवारों का रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया है। जो साल 2025 के बोर्ड एग्जाम में शामिल होने वाले हैं। सीबीएसई ने यह भी चेतावनी दी है कि कैंडिडेट का रजिस्ट्रेशन डेटा ऑनलाइन ही जमा किया जाएगा। तभी उन्हें साल 2024-25 में क्लास 10 वीं और 12 बोर्ड एग्जाम में बैठने की परमिशन मिलेगी।

9 वीं और 11वीं की रजिस्ट्रेशन फीस

विदआउट लेट फीस - 300 रुपए

लेट फीस के साथ- 2300 रुपए

ट्रेनिंग फीस- 20 हजार रुपए

स्पोर्टस फीस- 10 हजार रुपए

रजिस्ट्रेशन डेट- 12 सितंबर से 12 अक्टूबर तक

लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन- 13 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक

सीबीएसई स्कूल- 126

आईसीएससीई स्कूल- 25

सीबीएसई ने एलओसी जमा करने की डेट आगे बढ़ाई है। पहले 18 सितंबर लास्ट डेट थी। अब डेट बढ़ाकर 29 सितंबर कर दी गई है। लेट पेमेंट के साथ 5 अक्टूबर तक एलओसी जमा की जा सकती है। काफी बच्चों का रजिस्ट्रेशन अभी छूट गया है। इसलिए बोर्ड ने डेट बढ़ाई है।

अजय शाही, अध्यक्ष, गोरखपुर स्कूल एसोसिएशन