गोरखपुर (ब्यूरो)।इसमें क्लास, सब्जेक्ट कोड, सब्जेक्ट नेम के साथ थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, इंटरनल एसेसमेंट (आईए) और थ्योरी एग्जाम के आंसर बुक के पेज की संख्या को क्लियर कर दी गई है। हर सब्जेक्ट में मैक्सिमम माक्र्स 100 रखा गया है। इसी से थ्योरी, प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट और आईए के नंबर को डिवाइड किया गया है।

स्टूडेंट को मिलेगी प्रिपरेशन में मदद

सीबीएसई ने एग्जाम के पहले मार्किंग डिस्ट्रिब्यूशन को जारी करके क्लियर कर दिया है कि स्टूडेंट्स को किस तरह से तैयारी करनी है, जिससे वह एग्जाम में बेस्ट माक्र्स पा सकें। ऐसे में स्टूडेंट्स को एग्जाम की प्रिपरेशन और बेस्ट माक्र्स पाने के लिए बनाए जाने वाले प्लान में हेल्प मिलेगी। बताते चलें कि सर्कुलर सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड है।

प्रोजेक्ट वर्क के लिए इंटरनल एग्जामिनर

बताते चलें कि प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट्स में 50 माक्र्स की थ्योरी और 50 माक्र्स का प्रैक्टिकल एग्जाम होगा। वहीं, 12वीं की बात करें तो प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट में एग्जामिनर बाहर से आएंगे। इसके अलावा प्रोजेक्ट वाले कुछ सब्जेक्ट्स में स्कूलों को इंटरनल एग्जामिनर रखने पर छूट दी गई है। बताते चलें कि 12वीं में प्रैक्टिकल वाले सब्जेक्ट्स में 70 माक्र्स की थ्योरी और 30 माक्र्स का प्रैक्टिकल होगा।

स्टूडेंट्स ध्यान दें

। सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम में मार्किंग स्कीम के लिए सर्कुलर जारी किया।

। सर्कुलर में 10वीं में 83 और 12वीं में 121 सब्जेक्ट्स के लिए मार्किंग स्कीम।

। जिन सब्जेक्ट में प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट नहीं, उनमें आईए के 20 नंबर दिए जाएंगे।

। ऐसे सभी सब्जेक्ट में थ्योरी एग्जाम केवल 80 माक्र्स का लिया जाएगा।

। 10वीं में पेंटिंग, हïोम साइंस, म्यूजिक और 12वींं में म्यूजिक सब्जेक्ट में थ्योरी, प्रैक्टिकल

और आईए तीनों के नंबर दिए जाएंगे।

इन सब्जेक्ट्स में सिर्फ 30 माक्र्स की थ्योरी

सीबीएसई में कुछ सब्जेक्ट्स ऐसे हैैं, जिनमें थ्योरी एग्जाम केवल 30 माक्र्स को होगा। 10वीं में पेंटिंग, म्यूजिक और 12वीं में म्यूजिक में यह माक्र्स डिस्ट्रिब्यूशन रूल रहेगा। इन सब्जेक्ट्स में 30 माक्र्स का थ्योरी एग्जाम, 50 माक्र्स और 20 माक्र्स आईए के रहेंगे। 10वीं क्लास में जिन सब्जेक्ट्स में प्रैक्टिकल एग्जाम होने हैैं, उनमें सभी में एग्जामिनर बाहर से नहीं आएंगे। प्रैक्टिकल वाले सभी सब्जेक्ट्स में इंटरनल एग्जामिनर रहेंगे। प्रैक्टिकल में इंटरनल एग्जामिनर रहने से स्टूडेंट को कंफर्ट जोन मिलेगा, जिससे वह अच्छा प्रेजेंटेशन देंगे और माक्र्स अच्छे पाएंगे।

प्रैक्टिकल नहीं तो आईए में मिलेंगे 20 नंबर

सीबीएसई की ओर से जारी किए गए सर्कुलर में 10वीं में 83 और 12वीं में 12 सब्जेक्ट्स के एग्जाम के लिए मार्किंग स्कीम जारी की गई है। इस स्कीम में 10वीं और 12वीं में वह सब्जेक्ट, जिनमें प्रैक्टिकल या प्रोजेक्ट का एग्जाम नहीं होना है, उनमें आईए के 20 नंबर दिए जाएंगे। थ्योरी एग्जाम केवल 80 माक्र्स का होगा। हालांकि 10वीं में पेंटिंग और म्यूजिक में थ्योरी, प्रैक्टिकल और आईए तीनों के नंबर दिए जाएंगे। वहीं 12वीं में म्यूजिक सब्जेक्ट में म्यूजिक में थ्योरी, प्रैक्टिकल और आईए के नंबर दिए जाएंगे।

सीबीएसई ने बोर्ड एग्जाम के लिए मार्किंग स्किम जारी कर दी है। स्टूडेंट को इसके हिसाब से ही प्रिपेरशन शुरू कर देनी चाहिए। कहां कितने नंबर मिलने हैं, स्टूडेंट बोर्ड की वेसबाइट पर भी देख सकते हैं।

- सलील के श्रीवास्तव, ट्रेनिंग कोआर्डिनेटर, सीबीएसई