- दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में चेस्ट स्पेशलिस्ट डॉ। प्रशांत कुमार सिंह देंगे सुझाव

GORAKHPUR: कोरोना के केसेज जिस तरह बढ़ रहे हैं। ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है। खुद का ख्याल रखने के साथ-साथ अपने फैमिली मेंबर्स में खासौतर से बच्चों व बुजुर्गो का खास ख्याल रखना है। यह बात दैनिक जागरण आई नेक्स्ट अपडेट्स ऑन रेडियो सिटी में जिला अस्पताल के चेस्ट फीजिशियन डॉ। प्रशांत कुमार सिंह बता रहे हैं। कार्यक्रम का टेलीकास्ट सुबह 10 बजे रेडियो सिटी 91.9 एफएम पर होगा। जिसे सुनना आप न भूलें। डॉ। प्रशांत बताते हैं कि कोरोना इस वक्त विश्व के लगभग हर भाग में फैल चुका है। ज्यादातर लोग जो इसकी चपेट में आ रहे है उन्हें खांसी, तेज बुखार, गले में दर्द, मांसपेशियों में दर्द होता है। ये एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक बहुत तेजी से फैलता है। इससे बचने के लिए हमें अपना मुंह मास्क, स्कार्फ, गमछा आदि से कवर रखना है। इधर-उधर थूकना नहीं है। दो लोगों के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बना के रखना है। अपने हाथों को सेनिटाइज करते रहना है या फिर हाथों को साबुन से कम से कम 20 सेकेंड धोना है। अगर आपके आसपास कोई ऐसा पेशेंट हो जो कहीं बाहर से आया हो या उसमें ऐसे लक्षण दिख रहे हों तो तुरंत गवर्नमेंट हेल्प लाइन नंबर पर सूचित करें। इस बीमारी से घबराना नहीं है। ज्यादातर लोगों में ये बीमारी ठीक हो जाती है। घर के बच्चे और बुजुर्गो का ज्यादा ध्यान रखें। कोई व्यक्ति जिसे अस्थमा, डायबिटीज, कैंसर जैसी बीमारी हो तो वो घर से ना निकले और अपना ध्यान रखे।