गोरखपुर (ब्यूरो).चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने गुरुवार को गोड़धोइया नाला की सफाई देखी। बिछिया के पास नाला की सफाई देखकर उन्होंने संतोष जताया। बोले कि इस नाले को गोमती रिवर फ्रंट की तरह विकसित करना है। इसमें गंदा पानी नहीं दिखना चाहिए। उन्होंने नगर आयुक्त अविनाश सिंह को इंदौर जाकर वहां की सफाई व्यवस्था का अध्ययन करने को कहा। दोपहर में चीफ सेक्रेटरी ने नाला की सफाई दिखाने के निर्देश दिए। इसके बाद कमिश्नर, डीएम और नगर आयुक्त के साथ नगर निगम की टीम बिछिया पहुंची। उन्होंने नाला की लंबाई, चौड़ाई और गहराई के बारे में जानकारी ली। चीफ इंजीनियर सुरेश चंद ने बाबा राघवदास मेडिकल कालेज के पीछे से शुरू हुए नाले को नक्शे के माध्यम से दिखाया। चीफ सेक्रेटरी ने महानगर के सभी नालों की सफाई के निर्देश दिए। कहा कि इस बार बारिश में कहीं जलभराव नहीं होना चाहिए।

गुरु श्रीगोरक्षनाथ कालेज आफ नर्सिंग का किया भ्रमण

चीफ सेक्रटरी दुर्गा शंकर मिश्र ने गुरुवार को गुरु गोरखनाथ विश्वविद्यालय की संस्था गुरु श्रीगोरक्षनाथ कालेज आफ नर्सिंग का भ्रमण किया। विश्वविद्यालय की व्यवस्था देख वह अभिभूत हुए। यहां संचालित होने वाले रोजगारपरक पाठ्यक्रमों की जमकर प्रशंसा की। नर्सिंग प्रशिक्षुओं से संवाद भी किया। उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि स्वास्थ्य सेवा के लिए इस संस्थान का सानिध्य पाना सौभाग्य की बात है। कालेज की प्राचार्य डॉ। डीजी अजीथा ने जब चीफ चीफ सेक्रटरी ने बताया कि यहां कोर्स पूरा होते ही प्लेसमेंट सुनिश्चित होता है। इस पर खुशी व्यक्त करते हुए उन्होंने प्रशिक्षुओं से कहा कि जब नौकरी तय है, तो खूब मन लगाकर पढि़ए। जनता की सेवा करिए।

22 पाठ्यक्रमों में मिलेगा 100 परसेंट प्लेसमेंट

कुलपति मेजर जनरल डॉ.अतुल वाजपेयी ने चीफ सेक्रटरी को बताया कि विश्वविद्यालय में 22 ऐसे पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, जिनमें पढ़ाई के बाद 100 प्रतिशत प्लेसमेंट तय है। बीएएमएस प्रथम वर्ष की पढ़ाई भव्य दीक्षा पाठ्यचर्या के साथ शुरू हो गई है। अन्य पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। नर्सिंग कालेज में क्लास रूम, लैब, मेडिकल डेमोंस्ट्रेशन रूम का जायजा लिया और प्रभावित नजर आए। कहा कि संस्थान के बारे में जितना सुना था, उससे बढ़कर पाया। कालेज में पहुंचने पर कुलपति, कुलसचिव डॉ.प्रदीप राव और कालेज प्राचार्य ने चीफ सेक्रटरी का स्वागत किया।