गोरखपुर (ब्यूरो)। कुछ देर बाद स्कूल में बच्चा नहीं दिखा तो अफरा-तफरी मच गई। बच्चे की तलाश शुरू हुई तो चोर उसे देशी शराब के ठेके पर लेकर बैठा मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि पुलिस चोर का मानसिक रुप से बीमार बता रही है। वहीं, अपने खोए बच्चे को पाकर माता-पिता की आंखों से आंसू छलक आए।
मामा बताकर बच्चे को उठा ले गया
हरपुर बुदहट इलाके के कटसहरा प्राथमिक विद्यालय में ही आंगनबाड़ी की बिल्डिंग है। सोमवार की सुबह 10 बजे एक युवक आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचा। वहां पहुंचते ही वो 5 साल के एक बच्चे संजू पुत्र पप्पू चौहान निवासी कटसहरा को गोद मे उठा कर खिलाने लगा। इस बीच कुछ लोगों ने उसके बारे में पूछा तो उसने खुद को बच्चे का मामा बताया। इसके बाद वह मौका देखकर बच्चे को लेकर फरार हो गया।
देशी शराब पर बच्चे को लेकर घुम रहा था युवक
कुछ देर बाद जब बच्चा नहीं दिखा तो टीचर्स ने इसकी जानकारी बच्चे के परिवार वालों को दी। बच्चा गायब होने की बात सुनते ही परिवार वालों के होश उड़ गए। चारो तरफ बच्चे की तलाश शुरू हो गई। इस बीच एक युवक कटसहरा चौराहे पर स्थित देशी शराब की दुकान पर घूमता दिखा। उसके पास बच्चा भी था। यह देख लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी।
आरोपी को मानसिक बीमार बता रहे परिवार वाले
वहीं, किसी ने इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे पीट रहे लोगों से बचाया और पकड़कर थाने ले गई। युवक की पहचान खजनी इलाके के रुद्रपुर निवासी सत्यदेव उर्फ गोलू पुत्र गोरख के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक आरोपी के परिवार वाले उसे मानसिक रूप से विक्षिप्त बता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।