गोरखपुर (ब्यूरो)।यूनिवर्सिटी में सभी प्रोग्राम में ईवन सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट 6 से 9 फरवरी निर्धारित की गई है। इसके बाद 10 से 11 फरवरी तक लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। वीसी ने कहा कि 25 फरवरी तक ऑड सेमेस्टर (1,3,5, और 7) का मूल्यांकन पूर्ण कर रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। वहीं घोषित समय सारणी के अनुसार ईवन सेमेस्टर की मिड-टर्म एग्जाम्स का संचालन 10 अप्रैल से शुरू होगा। इसके साथ ही सभी प्रैक्टिकल एग्जाम 15 से 23 मई के बीच होंगे। इनका एंड टर्म एग्जाम 7 जून से शुरू होगा।
हायर एजुकेशन में ऑनलाइन लर्निंग का बढ़ रहा महत्व
वर्तमान समय में ऑनलाइन शिक्षा के बढ़ते महत्व को देखते हुए उच्च शिक्षा मंत्रालय ने नियोजित प्रयास किया है। इसमें ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली एक वरदान की तरह है। इस प्रणाली से शिक्षण एवं शोध की गुणवत्ता भी बढ़ रही है। यह बातें डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के यूजीसी एचआरडीसी की ओर से ऑर्गनाइज ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स के सातवें दिन 'ऑनलाइन लर्निग एंड डिजिटल इनिशिएटिव ऑफ मिनिस्ट्री ऑफ हायर एजुकेशनÓ विषय पर संबोधित करते हुए इंग्लिश डिपार्टमेंट के एचओडी प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने कहीं। रिफ्रेशर कोर्स के कोऑर्डिनेटर प्रो। उमेश यादव ने स्वागत भाषण एवं विषय प्रवर्तन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ। सिंटू कुमार ने किया। इस दौरान देश के विभिन्न कॉलेजों के पार्टिसिपेंट्स मौजूद रहे।