गोरखपुर (ब्यूरो).सीएम योगी आदित्यनाथ, गुरुवार को हिन्दू सेवाश्रम में जनता दर्शन में आए फरियादियों की एक-एक कर पीड़ा सुन रहे थे। मुस्लिम समाज की महिला समेत 7 ऐसे मामले आए, जिसमें फरियादियों ने उपचार के लिए आर्थिक मदद की अपील की। सीएम ने मुस्लिम महिला से कहा कि वे अपना एस्टीमेट और आय प्रमाण पत्र बनवा कर आवेदन के साथ डीएम कार्यालय में जमा कराएं। जिला स्तर से शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। जल्द ही उपचार की राशि अस्पताल को उपचार के लिए भेज दी जाएगी।

अधिकारियों ने सुनीं 150 लोगों की कंप्लेन

इसके बाद यात्री निवास में बैठे तकरीबन 150 फरियादियों से मिलने के लिए उन्होंने सीएम कैंप कार्यालय के प्रभारी मोतीलाल सिंह एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके अलावा लालकक्ष में बैठकर भी सीएम ने करीब 100 लोगों से मुलाकात की। जनता दर्शन के दौरान कमिश्नर रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे। रवींद्र गौड़, डीएम कृष्णा करुणेश, एसएसपी डॉ। गौरव ग्रोवर, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, एडीएम सिटी विनीत कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

मेरठ, बुलंदशहर के डीएम को लिखा जाएगा पत्र

गोरखपुर विजिट के दौरान गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले जनता दर्शन कार्यक्रम में पश्चिम उत्तर प्रदेश के जिलों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मेरठ, बुलंदशहर आदि जिलों से लोगों के गोरखपुर आने को सीएम ने गंभीरता से लिया है। माना जा रहा है कि स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निराकरण न होने के कारण लोग यहां तक आने को मजबूर हैं। सीएम ने इस बात पर नाराजगी जताते हुए स्थानीय स्तर पर मामलों के निस्तारण के निर्देश दिए हैं। सीएम ने इस बात पर नाराजगी भी जताई कि स्थानीय स्तर पर समस्याओं का निराकरण क्यों नहीं किया जा रहा? अब जनता दर्शन की रिपोर्ट के आधार पर संबंधित जिलों के डीएम को पत्र लिखने की तैयारी है।