GORAKHPUR: जिला प्रशासन के निर्देश पर सिटी में चलाए जाने वाले प्राइवेट नर्सिग होम की इमरजेंसी सेवा को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान कमियां मिलने पर सीएमओ ने पांच नर्सिग होम्स को नोटिस दी। वहीं कुछ नर्सिग होम्स व पैथोलॉजी को जरूरी निर्देश दिए तो कुछ जगहों पर मेडिकल स्टाफ समेत डॉक्टर्स को ट्रेनिंग भी दी। सीएमओ डॉ। श्रीकांत तिवारी ने बताया कि इस इंस्पेक्शन का मकसद अस्पतालों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए तैयार करना है। कुछ अस्पतालों में जो कमियां मिली हैं, उन्हें अस्पताल प्रबंधन के जरिए दूर कराया जाएगा ताकि जब इनके संचालन की अनुमति दी जाए तो यहां आने वाले पेशेंट संक्रमित न हों।

अनियमितता पर नोटिस

सीएमओ ने बताया कि रेलवे हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को इंफेक्शन प्रीवेंशन और कोविड-19 से बचाव के लिए ट्रेनिंग दी गई। वहीं बेतियाहाता स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल के मेन गेट पर सेनेटाइजर व थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था थी लेकिन बायो वेस्ट मैनेजमेंट में अनियमितता पाई गई इसलिए नोटिस दी गई। इसी प्रकार एलएन पैथौलॉजी बशारतपुर व पॉप्युलर नर्सिग होम बशारतपुर को नोटिस दिया गया। उपकार हॉस्पिटल नौसड़ के बिना अनुमति संचालित पाए जाने व बायो वेस्ट मैनेजमेंट में अनियमितता पाए जाने पर नोटिस जारी की गई। इसी क्रम में बालाजी नर्सिग होम दुर्गाबाड़ी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा था, इसलिए नोटिस जारी की गई। वहीं बाकी के 15 पैथोलॉजी व नर्सिग होम्स में ट्रेनिंग दी गई और कुछ जगह बंद पाया गया।