गोरखपुर (ब्यूरो)। एक घंटे तक दोनों का पता न चलने पर यात्री आक्रोशित हो उठे। उन्होंने यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर पहुंच कर इसकी जानकारी ली, लेकिन यहां भी कुछ पता नहीं चला तो बस के अंदर पैसेंजर्स हंगामा करने लगे। कुछ देर बाद जब ड्राइवर पहुंचा तब जा कर बस रवाना की गई। दीपावली और छठ पर्व पर परिवहन निगम 200 बसों को चलाने का दावा किया था, लेकिन इस दावे की पोल दीपावली के दिन ही खुल गई। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम गुरुवार की दोपहर रेलवे बस स्टेशन पर पहुंची। पैसेंजर्स को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए अलग-अलग रूटों के लिए बसें खड़ी नजर आई। कई रूट्स पर पैसेंजर्स की भीड़ थी, लेकिन वहां के लिए बस नहीं मिल पा रही है।

मशीन चार्ज करने की बात

तमकुहीरोड को जाने वाले बस संख्या यूपी 53 बीटी 51101 पैसेंजर्स से भरी थी। इस बस का कंडक्टर और ड्राइवर एक घंटे से गायब थे। इसके बारे में जब पूछताछ काउंटर पर तैनात कर्मचारी से बात की गई तो उनका कहना था कि कंडक्टर और ड्राइवर मशीन चार्ज करने के लिए गए हैं। इस लिए लेट हो रही है। अभी आ जाएंगे। उधर बस के अंदर बैठ पैसेंजर्स का कहना है कि बस पूरी भरी हुई हैं। घर जाने की जल्दी है। बच्चे भी परेशान है लेकिन कंडक्टर और ड्राइवर की लापरवाही के चलते परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सुबह से लेकर दोपहर तक रूटों पर चली बसें

कुशीनगर-05

महराजगंज-06

रूद्रपुर-07

तमकुहीरोड-06

सोनौली-03

सलेमगढ़-01

लखनऊ-06

झांसी-01

दिल्ली-02

आगरा कानपुर-02

एक घंटे से बस के चलने का इंतजार किया जा रहा है मगर कंडक्टर और ड्राइवर गायब है। इसकी वजह से अन्य पैसेंजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

कृष्ण कुमार, पैसेंजर्स

बस स्टेशन पर तमकुहीरोड जाने वाली बस में पैसेंजर्स पहले ही बैठ गए थे, लेकिन ड्राइवर का ही पता नहीं चल रहा है। पूछताछ काउंटर पर भी पता किया गया तो मालूम चला कि वह मशीन चार्ज करने गए हैं।

सूरज कुमार, पैसेंजर्स

कंडक्टर और ड्राइवर की लापरवाही से बस में बैठे पैसेंजर्स को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। जिम्मेदार अफसरों का भी कहीं पता नहीं चला।

अशोक ठाकुर , पैसेंजर्स

बस में पैसेंजर्स भरे थे, इसकी जानकारी मिली। जिसके बाद बस को रवाना कर दिया गया। दीपावली और छठ पर्व पर अतिरिक्त बसें चलाई जा रही है। जिन रूटों पर पैसेंजर्स की संख्या ज्यादा है उन रूटो पर एक्स्ट्रा बसें लगाई गई हैं।

- एके मिश्रा, एआरएम