गोरखपुर (ब्यूरो).शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान परिसर, अयोध्या दास गल्र्स इंटरमीडिएट कॉलेज, दिल्ली पब्लिक स्कूल, सेंट्रल एकेडमी, सेंट जेवियर्स स्कूल महुईसुघरपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल मानीराम में पेटिंग, स्केचिंग, क्विज और निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में 500 के करीब स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया। इन कार्यक्रमों में डीएफओ विकास यादव, पशु चिकित्सक डॉ। योगेश प्रताप सिंह, डॉ। रवि यादव, रेंजर राजेश पांडेय, चंद्र भूषण पासवान, प्रशासनिक अधिकारी राजीव श्रीवास्तव वन दरोगा रोहित सिंह, हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी नरेंद्र मिश्र, मनीष चौबे, हेरिटेज वारियर्स की मल्लिका मिश्रा, सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रबंधक शिवानंद दुबे, प्रिंसिपल रत्नमणि पांडेय, शिक्षिका प्रिया शुक्ला, संध्या शर्मा, शुभम श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, दिलीप त्रिपाठी, प्रीति तिवारी, अखिलेश गुप्ता, रागिनी पांडेय, कृष्ण कुमारी शुक्ला, सुनील कुमार, निर्भय मिश्रा ने सहयोग किया।
वॉक फॉर टाइगर व रंगोली प्रतियोगिता आज
विश्व बाघ दिवस के मौके पर गुरुवार को पैडलेगंज से प्राणी उद्यान रेस्ट हाऊस 'वॉक फॉर टाइगरÓ आयोजित की जाएगी। बाघ संरक्षण का संदेश लिए इस वॉक में हर उम्र वय के शामिल हो सकते हैं। यह वॉक सुबह 6.30 बजे से शुरू होगी। इसके अलावा जागारुकता कार्यक्रमों की कड़ी में बाघ संरक्षण विषय पर प्राणी उद्यान परिसर में 11 बजे से व्यक्ति व सामूहिक रंगोली प्रतियोगिता आयोजित होगी।