गोरखपुर (ब्यूरो)। सीएम योगी शुक्रवार को गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज से प्रदेशव्यापी विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान वैन को हरी झंडी दिखाकर का शुभारंभ कर रहे थे। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक तथा दस्तक अभियान 16 से 31 जुलाई तक चलेगा। सीएम ने कहा, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश दिमागी बुखार से उन्मूलन की दिशा में तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व तक जुलाई का महीना प्रारंभ होते ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में दिमागी बुखार से मौतें होने लगती थीं। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पेशेंट्स की इतनी भीड़ हो जाती थी कि सारी व्यवस्था धरी की धरी रह जाती थी। चार साल में इंसेफलाइटिस व अन्य संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण पाने में कामयाबी मिली है।

5 परसेंट बच्चों को भी बचाना है

सीएम ने कहा कि इंसेफेलाइटिस की चपेट में जो भी 5 परसेंट बच्चे शेष रह गए हैं हमें उन्हें भी बचाना है। यदि हमने ऐसे दिव्यांग बच्चों के लिए पुनर्वास केंद्र खोला है लेकिन यह समस्या का समाधान नहीं है। हमें बीमारी को लेकर पहले से सावधानी रखनी होगी और यदि इसके बावजूद भी बीमारी हो गई तो समय पर उपचार दिलाना होगा। उन्होंने अपील की कि बच्चों को किसी झोलाछाप डॉक्टर को नहीं बल्कि सरकारी अस्पतालों में विशेषज्ञों के पास ले जाकर इलाज कराएं।

2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने का संकल्प

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त करने के संकल्प के साथ अभियान शुरू किया है। टीबी के मरीजों के मुफ्त इलाज की व्यवस्था की गई है।

वायरोलॉजी सेंटर वाला देश का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है बीआरडी

सीएम ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी सेंटर की स्थापना की गई है। यह देश का एकमात्र मेडिकल कॉलेज है जहां वायरोलॉजी सेंटर भी है। यहां विषाणुजनित हर बीमारी को चिन्हित करने की व्यवस्था है।

हर जान की कीमत पता है सीएम योगी को- रविकिशन

सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा, सब की जान बचाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ की संवेदनशीलता, भावुकता संचारी रोग नियंत्रण अभियान में भी नजर आती है। अभियान के शुभारंभ अवसर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने सीएम का स्वागत करते हुए कहा कि सीएम योगी द्वारा दिए गए अंतर विभागीय समन्वयन के मंत्र से यूपी में कालाजार का उन्मूलन हो चुका है। कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य डॉ। राधामोहन दास अग्रवाल, मेयर सीताराम जायसवाल, विधायक महेंद्र पाल सिंह, विपिन सिंह, प्रदीप शुक्ला, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ। धर्मेंद्र सिंह, बीआरडी प्रिसिपल डॉ। गणेश कुमार, सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे भी मौजूद रहे।

पांच बच्चों को सीएम ने दिया पोषक आहार

विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के शुभारंभ अवसर पर सीएम ने हिंदुस्तान यूनिलीवर के सहयोग से पांच कुपोषित बच्चों को पोषक आहार की टोकरी प्रदान की। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को खूब दुलारा और उन्हें उपहार स्वरूप खिलौने भी दिए। सीएम ने झुंगिया के अंश व जोपेंद्र का अन्नप्राशन कराया। दोनों की उम्र छह माह है। सीएम योगी द्वारा हरसेवकपुर की निक्कू, झुंगिया की प्रिया व सुशीला की गोदभराई की गई। उन्हें पोषक आहार की टोकरी प्रदान कर की गई। सीएम ने कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, पशु पशुपालन विभाग, नगर निगम, मलेरिया मलेरिया व टीबी उन्मूलन को लेकर लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया।