गोरखपुर (ब्यूरो)।शनिवार को भी 17 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। ऐसे में लगातार केसेस बढऩे की वजह से हेल्थ डिपार्टमेंट सकते में आ गया है। हालांकि, राहत की बात है कि पॉजिटिव मिल रहे पेशेंट घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं। साथ ही डॉक्टर्स का कहना है कि सतर्कता से कोरोना संक्रमण हारेगा।

सिटी और रूरल एरियाज में कोरोना केसेस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट के रिकार्ड के मुताबिक अभी तक 130 केस मिले हैं। इसमें से 100 केस अभी भी एक्टिव हैं। इनमें बच्चे, नौजवान, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल हैं।

सर्दी-जुकाम और बुखार से पीडि़त

जो लोग सर्दी-जुकाम और बुखार से पीडि़त हैं वे अस्पताल में अपना इलाज कराने पहुंचे। डॉक्टर्स ने उन्हें कोविड जांच कराने की सलाह दी। इस दौरान वह एनटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए। इसके बाद आरटीपीसीआर रिपोर्ट आने के बाद इनमें कोरोना की पुष्टि हुई। इसमें शहर के अलावा ग्रामीण एरियाज के भी लोग शामिल हैं। राहत की बात यह है कि अभी तक किसी भी संक्रमित की हालत ज्यादा गंभीर नहीं हुई है।

एक नजर में कोरोना पेशेंट

एज ग्रुप ----- कोरोना संक्रमित पेशेंट

0-5 02

5-10 04

10-18 15

18-45 49

45-60 43

60 से ऊपर 17

टोटल------- 130

कोरोना संक्रमितों में हर एज ग्रुप के लोग हैं। आरटीपीसीआर जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है। जांच के साथ संक्रमितों की संख्या बढऩे लगी है, लेकिन अभी तक किसी में भी गंभीर लक्षण नजर नहीं आए है। सभी से बचाव की अपील की जा रही है। वह मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

डॉ। एके सिंह, कोरोना जांच के नोडल अधिकारी

इस तरह बरतें सतर्कता

- कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

- हाथों को बार-बार साबुन से धोएं, सफाई का पूरा ध्यान रखना है।

- चेहरे और आंखों पर हाथों से टच नहीं करना है। यदि आपको चेहरे को बार-बार टच करने की आदत है तो इसे तत्काल बदल दें।

- छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें।

- प्रयोग किए गए टिशू को इस्तेमाल के बाद बंद डिब्बे में फेंकें।

- मास्क का इस्तेमाल करें।

- भीड़भाड़ वाले जगहों पर जाने से परहेज करें।