गोरखपुर (ब्यूरो)।सभी सेंटर्स मिलाकर करीब 1000 से 1200 जांच ही हो पा रही है। विभाग का दावा है कि शहर और ग्रामीण एरिया के 40 सीएचसी-पीएचसी पर कोविड जांच सेंटर पर जांच कराई जा रही है, लेकिन जांच तो हो रही है, लेकिन यह अपना टारगेट नहीं मीट कर पा रहे हैं।

अवेयरनेस की कमी

कोरोना को लेकर एक बार फिर लोगों को अवेयर करने की जरूरत है। लेकिन विभाग इसमें बिल्कुल ही नाकाम है। जागरुकता न होने से कोविड जांच के लिए पब्लिक इंट्रेस्ट नहीं दिखा रही है। सर्दी-जुकाम, खांसी और बुखार होने के बाद भी लोग दवा तो ले ले रहे हैं, लेकिन जांच कराने से गुरेज कर रहे हैं। बीमारी से ग्रसित होने वाले ही लोग जांच सेंटर तक पहुंच रहे। एंटीजन जांच में कोरोना की पुष्टि होने के बाद विभाग आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी सेंटर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद प्रतिदिन अधिक से अधिक केस सामने आ रहे हैं।

नहीं बनाए गए जांच बूथ

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने रोकथाम के समुचित उपाय करने के निर्देश दिए हैं। रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन में पब्लिक का मूवमेंट अधिक है, लेकिन यहां पर कोविड जांच के लिए बूथ ही नहीं बनाए गए है। सिर्फ संक्रामक अस्पताल और एयरपोर्ट पर बूथ बने हैं। उधर, हेल्थ डिपार्टमेंट का दावा है कि शहर और ग्रामीण एरिया के 40 स्वास्थ्य सेंटर पर जांच की व्यवस्था की गई है। लेकिन यहां भी जांच के लिए लोग नहीं पहुंचते हैं।

यहां होती है जांच

संक्रामक अस्ताप, एयरपोर्ट, चरगांवा, पिपराइच, कैंपियरगंज, सहजनवां, चौरीचौरा, कौडिय़ा जंगल, भटहट, कौड़ीराम, बड़हलगंज, गगहा समेत 40 स्वास्थ्य सेंटर्स पर कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध है।

जिले मे मिले पांच संक्रमित

कोविड संक्रमण की जांच में सोमवार को 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 115 हो गई है। कोरोना जांच के नोडल अधिकारी डॉ। एके सिंह ने बताया कि भटहट में तीन, पिपराइच, जाफरा बाजार में एक-एक संक्रमित मिले हैं। किसी की तबीयत गंभीर नहीं है। उन्हें दवाएं देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है। पहली लहर से अब तक 68749 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 67765 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है।

कोविड जांच के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन वे तैयार नहीं हो रहे हैं। जिला अस्पताल और स्वास्थ्य सेंटर्स पर सर्दी-खांसी, जुकाम, बुखार व सांस के मरीजों की अनिवार्य रूप से कोरोना जांच कराई जा रही है। जल्द ही कैंप लगाकर जांच का दायरा बढ़ाया जाएगा।

- डॉ। एके सिंह, नोडल अधिकारी, कोविड