एनईआर रेलवे अपने अफसरों और इंप्लॉईज की सुरक्षा और कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 की जांच कराने का निर्णय लिया है। सोमवार को प्रथम चरण में जीएम कार्यालय परिसर में स्थित प्रबंध, जनसंपर्क, सतर्कता, आरपीएफ, आदि विभागों में अफसरों व इंप्लॉईज की हेल्थ टीम द्वारा कैंप में जांच की गई। कैंप के दौरान महाप्रबन्धक कार्यालय परिसर में विभिन्न विभागों में कार्यरत कुल 305 कर्मियों की जांच की गई। यह सुविधा रेलवे अस्पताल में पहले से ही उपलब्ध है। कोरोना जांच कैंप के दौरान कोरोना बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग सहित सभी मानकों का पालन किया गया।

फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेंट

भारत सरकार द्वारा 15 से 02 अक्टूबर तक चलाए जा रहे देशव्यापी फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेंट अभियान के तहत 24 अगस्त को पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के तत्वाधान में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में दौड़ का आयोजन किया गया। अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ योगेश मोहन ने इस दौड़ का नेतृत्व किया। इसमें रेल अधिकारियों, कर्मचारियों एवं खिलाडि़यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन सहायक क्रीड़ाधिकारी चन्द्र विजय सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इस दौरान प्रतिभागियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किया। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम मूवमेंट का उद्देश्य अधिकारियों, कर्मचारियों एवं जन सामान्य को स्वस्थ्य एवं दुरूस्त रखना है। कोरोना संक्रमण काल में सभी का स्वस्थ एवं दुरूस्त होना जरूरी है। अत: लोगों को अवेयर करने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इसमें व्यक्ति कहीं पर भी रहकर अपने को गतिमान रखते हुए व्यायाम एवं पैदल चालन आदि कर सकते हैं।