GORAKHPURÑ

महिला जिला अस्पताल में भर्ती प्रेग्नेंट लेडी की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। इससे अस्पताल में एडमिट मरीज और उनके तीमारदार समेत डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली है। देवरिया मूल की एक महिला की डिलीवरी का मामला था। उसके ट्रैवल हिस्टी पूछे जाने पर संदिग्ध लगने पर उसे महिला जिला अस्पताल के आइसोशलेशन वार्ड में एडमिड कर दिया गया था। एडमिट होने के बाद उसके कोरोना जांच के लिए बीआरडी के आरएमआरसी लैब सैंपल भेज दिया गया।

सैंपल भेजे जाने के बाद से ही जिला महिला अस्पताल में हड़कंप मच गया था। चूंकि लॉकडाउन शुरू होने से लेकर अब तक कोई भी संदिग्ध या डिलीवरी का केस नहीं आया था। ऐसे में यह पहला सैंपल जांच के लिए गया था। इसलिए डाक्टर समेत बाकी के प्रेग्नेंट लेडी और उनके तीमारदार के बीच रिपोर्ट को लेकर काफी चिंता थी। महिला अस्पातल के एसआईसी आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई है। 33 मरीज एडमिट हुए थे। इसमें दस प्रेग्नेंट लेडी की डिलीवरी हुई।