चिलुआताल एरिया के जंगल नकहा नंबर दो, भगवानपुर खास निवासी कासिम अली को पुलिस ने अवैध बीयर के साथ अरेस्ट किया। लॉकडाउन में वह लोगों को दोगुने रेट पर बीयर उपलब्ध कराता था। गोशाला में छिपाकर रखी भारी मात्रा में बीयर भी बरामद हुई। एएसपी विकास कुमार ने बताया कि आरोपित को बीयर की सप्लाई लाइसेंसी दुकानदार सत्येंद्र सिंह करता था। मुनाफे की रकम दोनों में बंटती थी। आरोपित की भाभी पार्षद हैं। वार्ड का काम वही देखता है। लाइसेंसी दुकानदार और आरोपित पार्षद पति के खिलाफ आबकारी अधिनियम, आपदा अधिनियम और महामारी अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया है। एएसपी ने बताया कि चिलुआताल के गायत्रीपुरम में कई दिनों से महंगे दामों पर बीयर बिकने की कंप्लेन पुलिस को मिल रही थी। एएसपी ने बरगदवां और फर्टिलाइजर चौकी प्रभारी को आरोपित की गिरफ्तारी की जिम्मेदारी सौंपी। रविवार की देर शाम पुलिस ने गोशाला में छापेमारी की जहां छिपाई गई बीयर की खेप बरामद हुई। बीयर बेच रहे आरोपित की पहचान नकहा नंबर दो निवासी भगवानपुर निवासी कासिम अली के रूप में हुई।