गोरखपुर (ब्यूरो).घोषित कार्यक्रम के अनुसार दूसरे चरण की काउंसिलिंग 11-12 सितंबर और तीसरे चरण की काउंसिलिंग 15-़16 सितंबर को होगी। काउंसिलिंग के अंतर्गत एमए, एमएससी, एमकॉम, एमबीए समेत समस्त पाठ़्यक्रमों, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्य़क्रमों में प्रवेश होगा।

बीकॉम बैकिंग एंड इश्योरेंस में एडमिशन आज से

डीडीयू गोरखपुर यूनिवर्सिटी के कॉमर्स डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित बीकॉम (बैकिंग एंड इंश्योरेंस) के प्रथम वर्ष सत्र 2022-23 में दाखिले के लिए काउंसिलिंग की शुरूआत तीन सितंबर से कॉमर्स डिपार्टमेंट में होगी। पहले दिन जनरल केटेगरी में 104 माक्र्स हासिल करने वाले कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग होगी। यह काउंसिलिंग सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक चलेगी। कैंडिडेट्स का एडमिशन सीट खाली होने पर वरीयता क्रम में किया जाएगा।

बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी

3 सितंबर- सभी कैटेगरी - सभी कैंडिडेट्स