गोरखपुर (ब्यूरो)। जिले में 4 मई को पहले फेज में वोटिंग हुई। उसके बाद से काउंटिंग की तैयारी की जा रही है। 13 मई को नगर निगम के मतों की गिनती डीडीयूजीयू कैंपस मेंं तीन स्थानों पर होगी। वहीं पिपराइच नगर पंचायत के मतों की गिनती सदर तहसील भवन के बरामदे में होगी। उरुवा बाजार, गोला बाजार एवं बड़हलगंज नगर पंचायतों की गिनती गोला स्थित इंटर कालेज में, सहजनवां एवं घघसरा नगर पंचायत के मतों की गिनती सहजनवां के मुरारी इंटर कालेज में की जाएगी। चौमुखा एवं पीपीगंज नगर पंचायतों के मतों की गिनती कैंपियरगंज स्थित विद्यालय में होगी।

अतिरिक्त सहायक भी तैनात

बांसगांव नगर पंचायत के मतों की गिनती बांसगांव तहसील में, जबकि संग्रामपुर उर्फ उनवल के मतों की गिनती खजनी तहसील में होगी। मुंडेरा बाजार नगर पंचायत के मतों की गिनती चौरी चौरा मंडी परिसर में की जाएगी। प्रशिक्षण के दौरान काउंटिंग पर्यवेक्षक, काउंटिंग सहायक एवं अतिरिक्त काउंटिंग सहायक उपस्थित रहे। नगर निगम में एक काउंटिंग पर्यवेक्षक, दो सहायक एवं एक अतिरिक्त सहायक, जबकि नगर पंचायतों में एक काउंटिंग पर्यवेक्षक, तीन सहायक एवं एक अतिरिक्त सहायक तैनात किए गए हैं। प्रशिक्षण के प्रभारी जिला बचत अधिकारी बृजेश यादव ने बताया कि जो कार्मिक अनुपस्थित रहे हैं, उनके विरुद्ध विभागों को पत्र लिखा जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार मीना एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

काउंटिंग प्लेस पर लगाए जाएंगे सीसी कैमरे

वहीं नगर निगम एवं नगर पंचायतों के मतों की गिनती के लिए काउंटिंग प्लेस पर सीसी कैमरे लगाए जाएंगे। इसकी तैयारी चल रही है। सीसी कैमरे से बाहर एवं भीतर की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। काउंटिंग टेबल को इससे कवर नहीं किया जाएगा।

इन बिल्ंिडग में होगी काउंटिंग

- नगर निगम के महापौर एवं पार्षद पदों की काउंटिंग दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर यूनिवर्सिटी में होगी।

- वार्ड नंबर एक से 20 तक की काउंटिंग संवाद भवन के पास बैडङ्क्षमटन हॉल में की जाएगी।

- इसी तरह वार्ड नंबर 21 से 60 तक की काउंटिंग वाणिज्य संकाय परिसर में होगा।

- वार्ड नंबर 61 से 80 तक की गिनती इंजीनियङ्क्षरग संकाय में होगी।

- नगर पंचायतों की गिनती संबंधित तहसीलों में की जाएगी।

- हर जगह सीसी कैमरे लगाए जा रहे हैं।