गोरखपुर (ब्यूरो)। कचहरी क्लब स्थित भवन में छह टेबल पर गिनती होगी। मतगणना के लिए 22 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कचहरी क्लब स्थित भवन में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मंगलवार की सुबह सात बजे प्रत्याशियों या उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला जाएगा। उसके बाद सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले बूथवार मतपेटिका खोल कर वैध व अवैध मत अलग किए जाएंगे। उसके बाद एक-एक हजार वैध मतों की गड्डी बनाई जाएगी। इस चुनाव में गोरखपुर एवं महराजगंज के 33 बूथों पर पांच हजार 482 मतदाता थे। इनमें से पांच हजार 365 ने वोट डाला था। इस तरह एक टेबल पर करीब 900 मतों की गिनती की जाएगी। दोपहर बाद एक बजे तक परिणाम आ जाने की संभावना है।
50 प्रतिशत से अधिक वोट पाने वाले की होगी जीत
मतगणना के मद्देनजर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। मतगणना का परिणाम आने के बाद विजेता प्रत्याशी जुलूस नहीं निकाल सकेंगे। रिटर्निंग ऑफिस जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंगलवार की सुबह आठ बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी। इस चुनाव में वोट वरीयता के आधार पर डाले गए हैं। जो प्रत्याशी 50 प्रतिशत से अधिक वोट पाएगा, उसकी जीत होगी। भाजपा से सीपी चन्द एवं सपा से रजनीश यादव चुनाव मैदान में हैं। दो ही प्रत्याशी होने के कारण द्वितीय वरीयता के मतों की गिनती की जरूरत नहीं होगी। पहली बार में ही प्रथम वरीयता के अधिक वोट जिस प्रत्याशी को मिलेंगे, उसकी जीत हो जाएगी।