गोरखपुर (ब्यूरो)। हेल्थ डिपार्टमेंट से मिली जानकारी के मुताबिक, संक्रमितों में पिपरौली का एक 10 साल का बच्चा व बेतियाहाता का 16 साल का किशोर भी शामिल है। सूर्यकुंड की एक ही परिवार की दो महिलाएं संक्रमित मिली हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दूबे ने बताया कि पहली लहर से लेकर अब तक जिले में 66951 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 66016 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। 866 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बचाव की अपील की है।
7440 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
वहीं कोविड टीकाकरण अभियान में मंगलवार को 121 बूथों पर 7440 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया। बूथों पर बहुत कम संख्या में लोग पहुंचे। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि वैक्सीन की कमी नहीं है। लोग बूथों पर आएं, सभी को टीका लगाया जाएगा।