गोरखपुर (ब्यूरो)। जून में तेजी के साथ कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। वहीं जुलाई के महीने में बताया जा रहा है कि बरसात के शुरु होते ही वायरल फीवर का दौर शुरू हो जाएगा। बरसात के दौरान होने वाली बुखार, बदन दर्द, सर दर्द में जहां लोगों तेजी के साथ पीडि़त बढ़ेंगे, तो वहीं कोरोना वायरस के चपेट में भी आने की प्रबल संभावनाएं हैैं। इसलिए हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से अभी से ही सभी सीएचसी-पीएचसी पर जांच के दायरे को बढ़ा दिया है। आने वाले दिनों में प्रतिदिन 4-5 हजार सैैंपल की जांच की जाएगी। लेकिन राहत की बात यह होगी कि ओमिक्रॉन वायरल माइल्ड होने का कारण लोग एडमिट कम होंगे।

जुलाई बढऩे की है उम्मीद

वेक्टर डिजिज प्रभारी व एसीएमओ डॉ। एके चौधरी ने बताया कि जून में जिस गति से कोरोना के केसेज बढ़े हैैं, उसको देखते हुए यह अनुमान प्रिडिक्शन है कि जुलाई में केसेज बढ़ेंगे, इसलिए हमारी तरफ से तैयारियां पूरी हैैं। चूंकि एडमिट केसेज कम होंगे। ऐसे में घर में रहते हुए ही 3-5 दिन में कोरोना संक्रमित स्वस्थ हो सकेंगे। आरआर टीम भी लगी हुई है। जितने भी हमारे कोविड हॉस्पिटल हैैं, उन सभी जगहों पर मॉकड्रिल जारी है। पर्याप्त बेड हैैं। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एएन प्रसाद ने बताया कि कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैैं, ऐसे में सावधानी बरतनी होगी। हमारी तरफ से तैयारियां पूरी हैैं। एडमिट करने की नौबत नहीं आएगी। लेकिन सावधानी जरुरी है।

कोरोना से निपटने को हम तैयार हैैं

फैक्ट फीगर

कुल पॉजिटिव केसों की संख्या - 67048

26 जून को आए केसेज - 20

अब तक स्वस्थ हुए मरीज - 66051

अब तक कोरोना से मौत - 866

24 घंटे के हुई मौत - 0

एक्टिव केसेज की संख्या - 121

- मेरा कोविड केंद्र - 45 (गवर्नमेंट) व 12 (प्राइवेट लैब)

- कोविड हास्टिपल - 11 गवर्नमेंट व 46 प्राइवेट हास्पिटल

- कुल बेड्स - 1500 गवर्नमेंट व 1400 प्राइवेट

- कुल आईसीयू बेड्स - 1063

- आरआर टीम - अर्बन में 23 व रुरल में 19

- निगरानी समिति - अर्बन में 170 व रुरल में 1294

- किट डिस्ट्रिब्यूशन - 27000

- टोटल फॉरेन पैसेंजर - 26 जून को 21 का हुआ जांच

- कांटैक्ट ट्रेसिंग - 26 जून को 15

वैक्सीनेशन

- 18 वर्ष से उपर के लोगों का लक्ष्य - 34,88,008

- 18 वर्ष से उपर के फस्र्ट डोज - 35,65,241 (102.21 प्रतिशत)

- 18 वर्ष से उपर के सेकेंड डोज - 33,57,430 (96.26 प्रतिशत)

18 वर्ष से नीचे के लोगों का फस्र्ट डोज - 3,09686 (99.43)

18 वर्ष से नीचे के लोगों का सेकेंड डोज - 2,75,208 (88.36)

- प्रिकॉशन डोज - 85887 (17.25)

- 12-14 वर्ष तक लक्ष्य - 1,88,115

- 12-14 वर्ष तक फस्र्ट डोज - 134721 (71.62)

- 12-14 वर्ष तक सेकेंड डोज - 67692 (35.98)

उपलब्ध वैक्सीन

- कोविशील्ड - 72510 डोज

- कोवैक्सीन - 54050 डोज

- कार्बोवैक्स - 92560

आक्सीजन प्लांट

- 17 आक्सीजन प्लांट फंक्शनल - 10242 एलपीएम

- 2 कॉसेंट्रैक्टर - 883 - 5 एलपीएम - 751

- 2 सिलेंडर - डी टाइप 193