गोरखपुर (ब्यूरो)।हेल्थ डिपार्टमेंट इस मामले को बेहद गंभीरता के साथ ले रहा है। डिपार्टमेंट की रैपिड रिस्पांस टीम ने संक्रमितों से संपर्क किया। उनका सैंपल आरअीपीसीआर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सोमवार को रिपोर्ट आएगी।

आरटीपीसीआर में पॉजिटिव होने पर होगी जीनोम सीक्वेंसिंग

कोविड जांच के नोडल अधिकारी डॉ। एके सिंह ने बताया, दोनों सैंपल आरटीपीसीआर जांच के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आरटीपीसीआर की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर ही उनका सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।

कोविड के लक्षण

सांस लेने में परेशानी

सिरदर्द

खांसी

मांसपेशियों में दर्द

बुखार और थकान

कोविड से बचाव

हाथों को बार-बार साबुन और पानी से धोएं या सेनेटाइजर का इ्रस्तेमाल करें।

इस्तेमाल किए गए टिशूज को फेंक दें, इसके बाद हाथ धो लें।

बिना हाथ धोए अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छूएं।

खांसते और छींकते समय डिस्पोजेबल टिशू का इस्तेमाल करें।

टिशू नहीं है तो छींकते और खांसते वक्त अपने माजू का इस्तेमाल करें।

जो बीमार हैं उनके संपर्क में न आने की पूरी कोशिश करें।

कोविड प्रोटोकाल का पालन करें।