गोरखपुर (ब्यूरो)।पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो महाराजगंज 12500, देवरिया 15500, कुशीनगर जिले को 21600 डोज वैक्सीन दी जाएगी। सभी वैक्सीन बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एडी हेल्थ कार्यालय में आने के बाद सभी जिले को डिस्ट्रिब्यूट किया जाएगा।

34,800 डोज गोरखपुर को अलॉट

दिसंबर 2022 के अंत से ही कोरोना के केसेज बढऩे लगे थे, प्रिकॉशन डोज के लिए लाभार्थी जिला अस्पताल, एम्स व बीआरडी मेडिकल कॉलेज समेत अन्य बूथों पर चक्कर लगाना शुरु कर दिया। किसी भी बूथ पर वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोग मायूस होकर लौट जा रहे थे। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने शासन को डिमांड लेटर भेजकर वैक्सीन की मांग की थी। फ्री ऑफ कॉस्ट लगने वाली कोविशील्ड के लिए गोरखपुर को 34,800 डोज अलॉट की गई है।

नजदीकी बूथों पर जाकर लगवा सकेंगे

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ। एनके कुशवाहा ने बताया कि वैक्सीन अलॉट हो गई है। वैक्सीन के आते ही उसे डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर के डीप फ्रीजर में रखा जाएगा। उसके बाद सभी बूथों पर भेज दिया जाएगा। स्लॉट बुकिंग के लिए कोविन की वेबसाइट पर जाकर अपने नजदीकी बूथों पर वैक्सीन की तीसरी खुराक ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन विदेश जाने वाले लोग कोविड वैक्सीनेशन के लिए क्वेरी करने आते थे, उन्हें कोविड की प्रिकॉशन डोज के लिए सर्टिफिकेट अनिवार्य रुप से लगाया जाना होता है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को देखते हुए अभी फिलहाल फ्री ऑफ कास्ट वैक्सीन ही लगाई जाएगी। नेजल वैक्सीनेशन को लेकर किसी प्रकार की कोई गाइडलाइन नहीं आई है।

सप्ताह में एक दिन का मिलेगा अवकाश

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन हो या फिर रेग्युलर वैक्सीनेशन अब मंगलवार से रविवार तक लगाए जाएंगे। सोमवार को बूथों पर छुट्टïी होगी। इस दिन किसी भी प्रकार के वैक्सीन नहीं लगाए जाएंगे। अभी तक सोमवार से रविवार तक बूथों पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा था, लेकिन अब सप्ताह में सोमवार को एक दिन का अवकाश दिया जाएगा।

गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिले

गोरखपुर - 34800

महाराजगंज - 12500

देवरिया - 15500

कुशीनगर - 21600

बस्ती - 10700

संतकबीर नगर - 9900

सिद्धार्थनगर - 13300

सात जिले में -

गोरखपुर - 34800

वाराणसी - 30100

प्रयागराज - 40400

लखनऊ - 42700

कानपुर - 32300

आगरा - 32200

बरेली - 31900

मेरठ - 21800

लखनऊ से वैक्सीन चल चुकी हैैं। गोरखपुर को 34,800 डोज कोविशील्ड की मिली है। वैक्सीन के आते ही उसे सभी बूथों पर भेज दिया जाएगा। लाभार्थी इसका लाभ फ्री ऑफ कास्ट ले सकेंगे।

डॉ। आशुतोष कुमार दुबे, सीएमओ