गोरखपुर (ब्यूरो)।हेल्थ डिपार्टमेंट के जिम्मेदारों की मानें तो लोगों को अब पैसा देकर प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन लगवानी होगी। 18 से 59 वर्ष से अधिक उम्र लोगों को कोविड की बूस्टर डोज दी जाएगी। ऐसे में वे सभी लोग जो 18 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं और उन्हें दूसरी डोज लिए हुए 9 महीने पूरे हो चुके हैं, वे बूस्टर डोज लगवा सकते हैं। प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर बूस्टर डोज के लिए अब 386 रुपए देने होंगे।

कोविशील्ड की ही डोज

प्राइवेट सेंटर के पर गोरखपुराइट्स को हर एक डोज वैक्सीन के लिए जेब ढीली करनी होगी। यदि आप भी वैक्सीन लगवाने की सोच रहे हैं तो आपको कोवैक्सीन की एक डोज के लिए 386 रुपए खर्च करने होंगे। प्रीकॉशन डोज में उसी वैक्सीन का इस्तेमाल होगा, जिसका इस्तेमाल पहली और दूसरी डोज के लिए किया गया है। ऐसे में यदि आपने पहले कोविशील्ड ली है तो बूस्टर डोज के रूप में कोविशील्ड ही लगेगी। यदि आपको पहले कोवैक्सीन लगी है तो प्रीकॉशन डोज भी कोवैक्सीन की ही लगाई जाएगी। इसके अलावा बूस्टर डोज के लिए किसी नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। इसकी वजह है कि दो डोज ले चुके लोग पहले से ही कोविन पर रजिस्टर्ड हैं। प्राइवेट सेंटर पर बूस्टर डोज के लिए 'ऑनलाइन अप्वाइंटमेंटÓ और 'वॉक-इन रजिस्ट्रेशनÓ, दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।

तीन महीने से खत्म है वैक्सीन

गोरखपुर जिले में तीन महीने से कोरोना वैक्सीन खत्म है। प्रतिदिन कोरोना बूथों पर वैक्सीन लगवाने वाले लोग पहुंच रहे, लेकिन वैक्सीन नहीं होने की वजह से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। प्रिकॉशन डोज लगवाने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हेल्थ डिपार्टमेंट की मानें तो पिछले तीन माह से वैक्सीन नहीं आ रही है। इसलिए बूथों पर वैक्सीनेशन नहीं हो पा रहा है। मुख्यालय से ही वैक्सीन नहीं मिल पा रहा है।

स्टैटिस्टिक -

-कुल लक्ष्य-34,88,008

-वैक्सीनेशन 18 प्लस

-फस्र्ट डोज-3584696

-सेकेंड डोज-3501814

-वैक्सीनेशन 18 से कम उम्र

-फस्र्ट डोज-315237

-सेकेंड डोज-286028

-प्रिकॉशन डोज लक्ष्य-2864547

-प्रिकॉशन डोज-1070215

-वैक्सीनेशन 12 से 14 उम्र

-फस्र्ट डोज-189931

-सेकेंड डोज-137905

ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र पर भी वैक्सीन का टोटा -

-सहजनवां सीएचसी पर वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन के लिए लोग आ रहे हैं। उन्हें मायूसी हाथ लग रही है।

-ऊरुवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढेबरा में कोविड वैक्सीन नहीं है। प्रभारी डॉ। जेपी तिवारी ने बताया कि अब लोग भी वैक्सीनेशन के लिए नहीं आ रहे हैं।

-कौड़ीराम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में माह फरवरी से ही कोविड वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। प्रभारी डॉ। संतोष वर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीन नहीं हैं लेकिन कोरोना को देखते हुए केंद्र पर तैयारी कर ली गई है।

-चौरीचौरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन नहीं है। प्रभारी डॉ। हरिओम पांडेय ने बताया कि जनवरी वैक्सीन नहीं हैं। इसलिए वैक्सीन नहीं लगाया जा रहा है।

-पीपीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तीन महीने से वैक्सीन नहीं है। एनएम शोभा चौधरी ने बताया कि कोविड वैक्सीन छोड़ कर नियमित वैक्सीन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।

-जंगल कौडिय़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जनवरी से वैक्सीन उपलब्ध नहीं है। प्रभारी डॉ। मनीष चौरसिया ने बताया कि इस समय वैक्सीन की सप्लाई नहीं आ रही है।

-पिपरौली सीएचसी पर वैक्सीन खत्म है। प्रभारी डॉ। शिवानंद मिश्रा ने बताया कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए कोई नहीं आ रहा है। यहां पर सभी लोगों को वैक्सीन पहले ही लग चुका है। कोरोना को देखते हुए इमरजेंसी में 10 बेड रिजर्व किया गया है।

मुख्यालय से ही वैक्सीन की सप्लाई नहीं आ रही है। इसकी वजह से संकट उत्पन्न हो गया है। अभी फिलहाल प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीन लगाए जाएंगे। इसके लिए उन्हें निर्धारित चार्ज देने होंगे।

- डॉ। एनके कुशवाहा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी