गोरखपुर (ब्यूरो)।सिर्फ एक दिन में 6151 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा सकी। जबकि स्टेट की तरफ से 10 हजार वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से इस लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका है। ऐसे में हेल्थ डिपार्टमेंट के माथे पर बल पड़ गया है।

बूथों तक नहीं पहुंच रहे लाभार्थी

रविवार को हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से अर्बन, न्यू पीएचसी के 133 बूथों पर वैक्सीनेशन शुरू करवाया गया। लेकिन रफ्तार बेहद सुस्त होने के कारण लक्ष्य तक नहीं पहुंच सके। हालांकि इसके लिए हेल्थ सेंटर्स के डॉक्टर्स और हेल्थ कर्मियों को लगाया गया था और उनसे लोगों से अपील करने के लिए भी कहा गया लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी बूथों तक लोग प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए नहीं पहुंचे। जबकि गोरखपुराइट्स को फ्री ऑफ कॉस्ट डोज लगवाने की सुविधा भी दी गई। इसके बावजूद भी कम संख्या में लोग बूथों पर पहुंच कर प्रिकॉशन डोज लिया।

पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध

हेल्थ डिपार्टमेंट के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है। लेकिन लाभार्थियों के बूथों तक नहीं पहुंचने की वजह से हेल्थ डिपार्टमेंट की टेंशन बढ़ गई हैं। सीएमओ डॉ। आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि अब रूरल एरियाज में अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति अवेयर किया जाएगा। आशा कार्यकर्ताओं को ऐसे लोगों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है, जिन्होंने सेकेंड डोज छह माह पूर्व लगवा ली है।

5282 लोगों को मिला स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ

सीएम आरोग्य मेला रविवार को 78 स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित किया गया। 5282 लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्रदान किया गया। इसमें 1969 पुरुष, 2482 महिलाएं व 831 बच्चे शामिल हैं। सीएमओ ने बताया कि लिवर के 108, चर्म के 559 व टीबी के 11 मरीजों का इलाज किया गया। 209 गर्भवतियों की जांच की गई। छह लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। 16 क्रिटिकल मरीजों को जिला अस्पताल व बीआरडी मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया।