- सेंट एंड्रयूज कॉलेज एल्युम्नाई मीट में पुराने खिलाडि़यों ने दिखाया दम

GORAKHPUR: सेंट एंड्रयूज कॉलेज ग्राउंड पर एल्युमिनस और न्यू स्टूडेंट्स के बीच एग्रो कप क्रिकेट मैच ऑर्गनाइज किया गया। टॉस जीतकर एल्युमिनस टीम के कप्तान डॉ। जेके लाल ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 120 रन बनाए। टीम की ओर से तनवीर अहमद, प्रेम शाही और सुशील त्रिपाठी ने सबसे अधिक योगदान किया। जवाब में उतरी न्यू स्टूडेंट्स की टीम ने दो ओवर पहले ही जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से जेवियर मारिया राज ने शानदार अ‌र्द्धशतकीय पारी खेली। चीफ गेस्ट के तौर पर एनई रेलवे के सीनियर उप महाप्रबंधक पीएन राय ने विनर्स को सम्मानित किया। बेस्ट बैट्समैन का प्राइज डॉ। जेवियर मारिया राज और मैन ऑफ द मैच तनवीर अहमद को चुना गया। बेस्ट बॉलर का प्राइज हेमंत चा‌र्ल्स को दिया गया। एग्रो कप के प्रायोजक केके श्रीवास्तव ने वहां मौजूद लोगों को पुराने दिन याद दिलाते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। एल्युमिनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मोहन सरकार ने सभी का आभार व्यक्त किया। संचालन एसोसिएशन की सेक्रेटरी विद्यावती ने किया। एल्युमिनाई डे के मौके पर देर शाम कल्चरल प्रोग्राम भी ऑर्गनाइज किया गया। इसमें दो एल्युमिनस सुधांशु कुमार श्रीवास्तव और रिटायर्ड आईएएस व फेमस गाइनकोलॉजिस्ट डॉ। कमलेश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।