गोरखपुर (ब्यूरो)।स्पेशल गेस्ट के तौर पर सांसद कमलेश पासवान मौजूद रहे। अध्यक्ष डॉ। राजेश यादव व प्रो। हर्ष सिन्हा ने स्वागत, व सचिव डॉ। त्रिलोक रंजन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इनॉगरल मैच रेलवे क्रिकेट ग्राउंड पर एनई रेलवे और दिल्ली के बीच खेला गया, जिसमें एनई रेलवे की टीम ने सौरभ दुबे की शानदार गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली को सात विकेट से हराकर दो प्वाइंट हासिल किए। अन्य मुकाबले में सेंट एंड्रयूज कॉलेज के मैदान पर लक्ष्य क्रिकेट एकेडमी ने मध्यप्रदेश की टीम को आठ विकेट से हराकर दो प्वाइंट हासिल किए।

100 पर सिमटी दिल्ली

इनॉगरल मैच में दिल्ली के कप्तान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम 21वें ओवर में 100 रनों पर सिमट गई। टीम से अंकुर कौशिक ने नाबाद 29 रन बनाए। पार्थ जैन ने 21 और रितिक अरोड़ा ने 24 रनों का योगदान दिया। एनई रेलवे के सौरभ दुबे ने पांच ओवर में 22 रन देकर छह खिलाडिय़ों को पैविलियन की राह दिखाई। अमित सिंह ने तीन व शिवम् दीक्षित ने एक खिलाड़ी को आउट किया। जवाब में उतरी एनई रेलवे की टीम ने तीन विकेट खोकर जती हासिल कर ली। शुभम चौबे ने 37, सौरभ दुबे ने 26 रन बनाए। दिल्ली के सिद्धार्थ ने दो व विवेक ने एक विकेट लिया। इस मैच के योगेश्वर सिंह मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एनई रेलवे के सौरभ दुबे को नरसा के सचिव क्रिकेट डीके खरे ने दिया।

6 विकेट से जीती लक्ष्य एकेडमी

सेंट एंड्रयूज कॉलेज पर हुए दूसरे मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 146 रन बनाए। मध्य प्रदेश के वेदांत ने 55 व शिवम पांडेय ने 30 रनों का योगदान किया। लक्ष्य के विप्राज निगम ने चार विकेट, मोहम्मद शरीम ने दो और अविनाश यादव, सावन सिंह और विराज ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में उतरी लक्ष्य की टीम ने चार विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। लक्ष्य के निखिल राव ने नाबाद 64 व शमीम ने 54 रनों का योगदान दिया। मध्यप्रदेश के मुफीस ने एक विकेट लिए। इस मैच के मैन आफ द मैच का पुरस्कार विप्राज को वरिष्ठ क्रिकेटर विनोद पाठक ने दिया।