गोरखपुर (ब्यूरो).एसएसपी ने बताया कि घटना के बाद सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से बदमाश जिस तरफ भाग रहे थे उस लोकेशन का पता चलता गया। जिसके आधार पुलिस ने पीछा कर सोमवार को 11.20 बजे कौवाबाग रेलवे अंडर पास से तीन बदमाश सरस्वतीपुरम पादरी बाजार निवासी नवनीत मिश्रा उर्फ लक्की, असुरन निवासी निखिल शर्मा और बड़हलगंज ताडा निवासी राजन तिवारी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया।

बैग में हथियार लेकर मिला बदमाश

पकड़ा गया बदमाश राजन तिवारी पर 307 के चार मुकदमें दर्ज हैं। साथ ही राजन बड़हलगंज का गैंगेस्टर भी है। इसके पास से 32 बोर की एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस और 3 मोबाइल बरामद हुए। राजन ने पीठ पर एक बैग टांगा था, जिसमे एक मल्टीपरपज कटर, एक आधुनिक मॉडल की कुल्हाड़ी, एक आधुनिक चाकू बरामद हुआ है। ये हथियार राजन ने ऑनलाइन मंगाए थे।

इनके पास से मिली 2 पिस्टल

पकड़े गए बदमाश नवनीत मिश्रा उर्फ लकी के पास से 32 बोर की अवैध पिस्टल और निखिल शर्मा के पास एयर पिस्टल बरामद हुई है। नवनीत मिश्रा पर एक हत्या और तीन हत्या के प्रयास का मुकदमा शाहपुर में दर्ज है। नवनीत पर शाहपुर थाने से गैंगेस्टर भी लगा है। इसी तरह निखिल शर्मा पर 307 और एक अन्य मामले में शाहपुर में ही मुकदमा दर्ज है। तीनों ही बदमाश बेहद शातिर हैं।

ये है पूरी घटना

रविवार की राज करीब 9.15 बजे कौवाबाग स्थित बीयर की दुकान पर गोली चली थी। दुकानदार अशोक सिंह की तहरीर पर मुकदमा लिखा गया। वादी अशोक सिंह के अनुसार उनकी दुकान पर नवनीत मिश्रा और निखिल शर्मा उधार में बीयर मांगा। दुकानदार अशोक सिंह ने पिछला 240 रुपया बकाया मांग लिया। पहले तो नवनीत ने पैसा दे दिया, लेकिन फिर उधार बीयर मांगने लगा। बदमाशों ने दुकानदार द्वारा मना किए जाने पर दो राउंड हवा में और एक राउंड अशोक पर गोली चला दी। विवेचना में पता चला कि इस घटना में शातिर बदमाश राजन तिवारी भी शामिल था। राजन ने ही बीयर की दुकान पर गोलियां चलाई थीं।

अरेस्ट करने वाली टीम

बदमाशों को अरेस्ट करने वाली टीम में शाहपुर प्रभारी निरीक्षक रणधीर कुमार मिश्रा, एसआई रामप्रवेश, एसआई रामानुज सिंह यादव, एसआई संजीव कुमार, हेड कांस्टेबल नूरुद्दीन खां और राजू उपाध्याय, कांस्टेबल अजय कुमार, राहुल कुमार, संजय राजभर, अनिल साहनी, मिथलेश कुमार, सौरभ पाल, विरेन्द्र सरोज शामिल रहे।