गोरखपुर (ब्यूरो).विभागीय सूत्रों के अनुसार प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की चिंताजनक संख्या को देखते हुए प्रशिक्षण संस्थानों को सीधे प्रवेश लेने का अवसर देने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जा रहा है। अनुमति मिलने पर प्रवेश लेने का कार्यक्रम जारी होगा। संस्थानों का मानना है कि सीधे प्रवेश का अवसर दिए जाने से अपने जनपद में सीट मिलने पर अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ सकती है। पहले डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थानों) में पहले चरण की काउंसिलिंग में ही सीटें भर जाती थीं। वहां आज मेरिट के आधार पर दूसरे चरण की प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद भी आधी से अधिक सीटें खाली हैं।
शासन से सीधे प्रवेश की अनुमति मिलने पर प्रवेश प्रक्रिया तय कार्यक्रम के अनुसार कराई जाएगी। जिससे डायट समेत डीएलएड कॉलेजों में रिक्त सीटों पर अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ सकें।
- जय प्रकाश, प्राचार्य, डायट