गोरखपुर (ब्यूरो).इवेंट में इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स को कॅरियर ऑप्शन के बारे में जानकारी दी जाएगी। मोटिवेशनल व कॅरियर काउंसलर करियर के बारे में भी डीटेल्ड इंफॉर्मेशन देंगे। 12वीं के बाद स्टूडेंट्स के मन में दुविधा रहती है कि किस फील्ड में जाना है। इस पेशोपेश में रहते हैं और उसका सही ढंग से चुनाव नहीं कर पाते। एक्सपर्ट काउंसलर उनकी प्रॉब्लम का सॉल्युशन देंगे। सभी दुविधाओं से बाहर निकालेंगे और उनके कॅरियर की राह को आसन बनाएंगे। एंट्री बिल्कुल फ्री है। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को अपनी मार्कशीट की फोटोकॉपी लाना मस्ट है।

फस्र्ट कम फस्र्ट सर्व

कार्यक्रम में होनहारों के सम्मान के लिए लिमिटेशंस हैं, इसलिए रजिस्ट्रेशन में जो भी कैंडिडेट बाजी मारेगा। वह ही इनाम पाने का हकदार होगा। इसलिए रजिस्ट्रेशन कराकर पहले अपनी डीटेल्स लॉक करा दें।

वेन्यु

गोकुल अतिथि भवन सिविल लाइंस

क्लास: इंटरमीडिएट (किसी भी स्ट्रीम में 80 परसेंट से अधिक माक्र्स)

समय: सुबह 10 बजे से

12वीं पास स्टूडेंट्स के लिए दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से आयोजित यह प्रोग्राम बेहद सराहनीय है। इस तरह के काउंसिलिंग वाले प्रोग्राम स्टूडेंट्स के करियर में काफी हेल्पफुल होते हैैं।

- रीमा श्रीवास्तव, डायेक्टर, स्प्रिंगर लोरेट गल्र्स स्कूल

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से आयोजित स्पार्क-2022 में स्टूडेंट्स को सम्मानित होने का अवसर प्राप्त होगा। यह उनके उज्जवल भविष्य में काफी मददगार साबित होगा। अक्सर स्टूडेंट्स 12वीं पास के बाद करियर बनाने में काफी कंफ्यूजन में होते हैैं, ऐसे में इस तरह के काउंसिलिंग से काफी मदद मिलेगी।

- राजीव गुप्ता, डायरेक्टर, स्टेपिंग स्टोन इंटर कॉलेज

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से आयोजित स्पार्क कार्यक्रम में हमारे स्कूल के बच्चे शामिल होते हैैं। करियर बनाने में उन्हें काफी सहूलियत मिलती है। अक्सर स्टूडेंट्स दुविधा में रहते हैैं कि उन्हें आगे क्या पढ़ाई करना है। ऐसे में एक अच्छे में इंस्टीट्यूट में दाखिला लेना और किस कोर्स में दाखिलेसे आगे के भविष्य को उज्जवल बनाया जा सकता है। यह मार्गदर्शन के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म है।

अर्जुन वैभव श्रीवास्तव, डायरेक्टर, स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल

मेधावियों के सम्मान से न सिर्फ उनके हौसले बुलंद होते हैैं। बल्कि आगे कॅरियर बनाने में उन्हें काफी मदद मिलती है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की तरफ से यह बेहद सराहनीय कार्य है। निश्चित तौर पर इस कार्यक्रम में मेधावियों को शामिल होना चाहिए।

-अजय शाही, डायरेक्टर, आरपीएम एकेडमी