गोरखपुर (ब्यूरो).सोमवार को कार्यपरिषद की बैठक में सेलेक्टेड कैंडिडेट्स का नियुक्ति पत्र जारी कर दिए गया। दो विभागों के लिए इंटरव्यू नही कराया गया। बायोटेक्नोलॉजी का इंटरव्यू आने वाले दिनों में कराया जाएगा।

रह गई सीटें खाली

बॉटनी में एक प्रोफेसर (जनरल), एक एसोसिएट प्रोफेसर (ओबीसी), एक असिस्टेंट प्रोफेसर (एससी) तो वहीं तीन सीटों पर सेलेक्शन कमेटी को कोई भी योग्य कैंडिडेट नही मिला। इकोनॉमिक्स में एक एसोसिएट प्रोफेसर, एक असिस्टेंट प्रोफेसर (एससी) तो वहीं चार सीटों पर सेलेक्शन कमेटी को कोई भी योग्य कैंडिडेट नही मिला। कॉमर्स में एक असिस्टेंट प्रोफेसर का सेलेक्शन हुआ और तीन पद योग्य कैंडिडेट ना मिलने की वजह से खाली रह गए। केमिस्ट्री में सात सीटों के सापेक्ष एक प्रोफेसर और तीन असिस्टेंट प्रोफेसर का चयन हुआ वहीं तीन सीटों पर सेलेक्शन कमेटी को कोई भी योग्य कैंडिडेट नही मिला। जूलॉजी में आठ सीटों में एक एसोसिएट प्रोफेसर (एससी), दो असिस्टेंट प्रोफेसर (जनरल),एक असिस्टेंट प्रोफेसर (एससी), एक असिस्टेंट प्रोफेसर (ओबीसी), एक असिस्टेंट प्रोफेसर (ईडब्ल्यूएस) का सेलेक्शन हुआ और दो सीटों पर सेलेक्शन कमेटी को कोई भी योग्य कैंडिडेट नही मिला। कार्यपरिषद ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जिन सीटों पर योग्य कैंडिडेट नहीं मिले उन्हें जल्द ही विज्ञापित किया जाएगा।

टीचर्स का हुआ प्रमोशन

करियर एडवांसमेंट स्कीम के तहत बॉटनी के डॉ। केशव सिंह को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर, डॉ। एसके तिवारी को असिस्टेंट से एसोसिएट प्रोफेसर, पॉलिटिकल साइंस की डॉ। निशा जायसवाल को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर, एनशिएंट हिस्ट्री के डॉ। रामप्यारे मिश्र को असिस्टेंट प्रोफेसर से एसोसिएट प्रोफेसर, कॉमर्स डिपार्टमेंट के डॉ। मनीष श्रीवास्तव को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर, केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के डॉ। सोमशंकर दुबे, डॉ। निखिल कांत शुक्ला, डॉ। नेत्रपाल, डॉ। अखिलेश श्रीवास्तव को एसोसिएट प्रोफेसर से प्रोफेसर पर प्रमोट किया गया। सेकेंड फेज में बाकी बचे 16 डिपार्टमेंट्स में खाली सीटों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया चार-पांच सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी।

कार्य परिषद के अन्य महत्वपूर्ण निर्णय

कार्यसमिति में नई शिक्षा नीति के अंतर्गत यूनिवर्सिटी के अधिनियम तथा परिनियम में होने वाले परिवर्तन पर सुझाव देने के लिए कार्य परिषद के सदस्य प्रो। राम अचल सिंह की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने पर सहमति बनी। कार्यपरिषद ने 13 नए संकायों के गठन और यूनिवर्सिटी की ओर से तैयार की गई 19 नई पॉलिसीज को भी सर्वसम्मति से अनुमोदित किया। बैठक की अध्यक्ष्ता वीसी प्रो। राजेश सिंह ने की। इसमें कार्य परिषद के सदस्य प्रो। राम अचल सिंह, डॉ। प्रदीप राव, अनिल सिंह, बलिया यूनिवर्सिटी की वीसी प्रो। कल्पलता पांडेय, वशिष्ठ नारायण त्रिपाठी और अन्य सदस्यों ने सहभागिता की।